जबलपुर: जाने क्या मजबूरी रही होगी कि एक मां-बाप इस भीषण सर्दी में अपने जिगर के टुकड़े को दूसरे की चौखट पर छोड़ गए.मामला जबलपुर का है,जहां मंगलवार की रात अज्ञात महिला-पुरुष प्रेम नगर में एक घर में अपनी मासूम बच्ची को कंबल में लपेटकर छोड़ गए.अब बच्ची को देखरेख के लिए चाइल्ड केयर को दिया गया है.मां-बाप द्वारा बच्ची को चुपचाप छोड़कर जाने का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


किसके घर के बाहर मिली बच्ची


कहते है कि औलाद पाने को लोग ना जाने क्या-क्या जतन करते है लेकिन वही दुनिया में आज भी कुछ लोग ऐसे है, जो अपने कोख से पैदा की गई संतान का लावारिस छोड़ देते हैं. जबलपुर में मंगलवार की रात अज्ञात महिला पुरुष प्रेम नगर में रहने वाले अरविंद पटेल के घर में मासूम बच्ची को कंबल में लपेटकर छोड़ कर चले गए. अरविंद पटेल जब रात को काम से लौटकर घर आए तो देखा की पार्किंग में एक बच्ची कंबल में लिपटी हुई जमीन पर लेटी है.अरविंद ने तुरंत आस - पड़ोस के लोगो के साथ डायल हंड्रेड पर पुलिस को सूचना दी.


प्रेम नगर निवासी अरविंद पटेल ने बताया कि मंगलवार की रात जब वह घर आए तो देखा कि गेट खुला हुआ था.अंदर आने पर घर के किनारे कपड़ों का गट्ठर जैसा दिखा तो वो उसके पास गए.वहां उन्हें कंबल से ढंकी एक मासूम बच्ची मिली जिसकी उम्र करीब दो-तीन माह होगी.अरविंद बच्ची को गोद में उठाकर तुरंत अंदर ले गए और अपने परिवार वालों को बताया.परिजनों ने देखा कि बच्ची ने अच्छे कपड़े पहने हुए है और कंबल से ढंकी हुई है.सूचना मिलने पर गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी मौके पर पहुंचे.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात


बच्ची को घर के अंदर छोड़कर जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.वीडियो में एक महिला-पुरुष रात के अंधेरे में जाते हुए दिखाई दे रहें है. महिला ने बच्ची को गोद में लिया है जबकि,पुरुष के हाथों में थैला है. महिला-पुरुष अरविंद पटेल के घर के सामने जाते है.हाथों में थैला लिए युवक धीरे से गेट खोलता है.महिला बच्ची को लेकर अंदर जाती है और उसे पार्किंग में छोड़कर बाहर निकल आती है.


कोई बच्ची को छोड़कर चला गया है,यह खबर जब पड़ोस वालों को लगी तो उनके घर में लोगों की भीड़ लग जाती है.इसके साथ ही चाइल्ड केयर की टीम को भी सूचना दी गई.मासूम बच्ची इतनी सुंदर है कि थाना प्रभारी राकेश तिवारी भी उसे गोद में लेकर काफी देर तक खिलाते रहें.थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि बच्ची को चाइल्ड केयर की टीम को सौंपा दिया गया है.इसके अलावा बच्ची को छोड़कर जाने वाले महिला-पुरुष की भी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: सर्किट हाउस में खाना खाने पर आपस में भिड़े बीजेपी के नेता, SP को पत्र लिखकर लगाए ये आरोप