MP News: टीकमगढ़ में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर महिला ने दी जान
MP के टीकमगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने तीन मासूम बच्चों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी है.
Tikamgarh News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के मुहारा गांव में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है.कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई है.पुलिस ने चारों शवों को कुएं से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है.
रात से लापता धी महिला और तीनों मासूम
जतारा थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि मुहारा गांव की रामदेवी (26 वर्ष ) पत्नी काशीराम कुशवाहा मंगलवार रात अपनी तीनों बेटियों के साथ लापता हो गई थी. रात करीब 12 बजे पति और ससुर के घर लौटने पर रामदेवी और तीनों बच्चियां दीता (5 वर्ष), अनुराधा (3 वर्ष) और निधि (9 माह) घर पर नहीं मिलीं तो उनकी तलाश शुरू की गई. रातभर परिजन उनको तलाशते रहे.बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे कुएं में सबसे पहले 9 माह की छोटी बेटी का शव पानी में उतराता दिखा. उसके बाद तीन और शव दिखाई दिए. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस अफसरों के साथ एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की.
जतारा एसडीओपी कैलाश पांडे के मुताबिक एफएसएल ने छानबीन के बाद मामला आत्महत्या का होने की पुष्टि की है.परिवार में गमगीन माहौल होने के कारण अधिक पूछताछ नहीं की जा सकी.भाइयों में जमीन से जुड़े विवाद की बात सामने आ रही है. लेकिन इसमें महिला और बच्चियों से किसी तरह के वाद-विवाद जैसा कुछ नहीं हुआ.
पंचायत में भी नहीं सुलझा विवाद
बताया जाता है कि रामदेवी के पति काशीराम का उसके बड़े भाई कल्लू से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. मंगलवार को इसे लेकर पंचायत भी बुलाई गई थी.इस दौरान काशीराम का कल्लू से विवाद भी हुआ. इसके बाद रात करीब 8 बजे काशीराम अपने पिता के साथ शिकायत करने जतारा थाने गया था.जब घर लौटा तो पत्नी और तीनों बेटियां घर पर नहीं थे.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश में मानसून की शुरुआत ने मचाया कहर, बिजली गिरने से पांच लोगों की हुई मौत