Singrauli News: ट्रैक्टर-ट्राली से लटका मिला महिला का शव, मायको वालों ने लगाया यह आरोप
MP News: बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि महिला के दो बच्चें हैं. इस महिला की शादी 2012 में शिवकुमार शाह के साथ हुई थी. उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा.
Singrauli Crime News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बंधौरा चौकी क्षेत्र के सुहिरा गांव निवासी एक महिला का शव घर के सामने खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली के कुंदे से लटका पाया गया. उसके परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या कर ली है. वहीं उसके मायके वालाों का कहना है कि हत्या कर शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली से लटकाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. उसका कहना है कि जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
कहां का है यह मामला
बताया जा रहा है कि सुहीरा निवासी 33 साल की शिवकुमारी शाह का शव गुरुवार को उसके घर के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्राली में लटका हुआ मिला. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का महौल है.
मायके वालों का आरोप
वहीं मृतक महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि शिवकुमारी को मारकर ट्रैक्टर की ट्राली में लटका दिया गया है. हालांकि ट्रैक्टर ट्राली में फांसी लगाये जाने से मामला और से संदिग्ध हो गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि महिला के दो बच्चें हैं. इस महिला की शादी 2012 में शिवकुमार शाह के साथ हुई थी. उन्होंने कहा कि महिला ने किन्हीं कारणों से आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को ट्रैक्टर-ट्राली से लटका दिया गया है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच जांच के बाद ही चल पाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें