MP Woman Gives Birth in Train: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार तड़के 26 वर्षीय एक महिला ने चलती पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक बच्चे को जन्म दिया. अधिकारियों और उसके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर की रहने वाली महिला ट्रेन में अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी, तभी उसे दर्द शुरू हो गया. महिला के पति जितेंद्र यादव ने कहा कि वे एस2 कोच में थे और उत्तर प्रदेश में अपने गांव जा रहे थे. 


उन्होंने कहा कि ट्रेन के खंडवा स्टेशन पार करने के बाद उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई और मंगलवार सुबह करीब चार बजे हरदा स्टेशन पहुंचने से पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि नवजात और महिला को एम्बुलेंस से हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि महिला और बच्चा स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि मां और बच्चे को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं और दो दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.


महिला जा रही थी अपने गांव
वहीं महिला के पति ने बताया कि वह मुंबई में मार्बल लगाने का काम करता है. पत्नी को नौवां महीना चल रहा था. मुंबई के डॉक्टर्स ने 10 अक्टूबर तक डिलेवरी होने की तारीख दी थी. पत्नी के पास होने वाले बच्चे की देखभाल के लिए कोई नहीं था. इसलिए वह उसे अपने गांव छोड़ने जा रहा था. इस दौरान समय के पहले ही उसे ट्रेन में नार्मल डिलेवरी हो गई.


वहीं कुछ महीने पहले ट्रेन में सफर कर रही है एक और महिला ने चलती ट्रेन में शिशु को जन्म दिया था. ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर महिला को ट्रेन से उतारकर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. महिला व नवजात दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे थे.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, अब इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन