Indore Suicide Case: इन्दौर में 4 महीने पहले साॅफ्टवेयर इंजीनियर नवविवाहिता भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक होटल में फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली थी. जिसके मोबाईल में पुलिस को जांच में मरने से पूर्व बनाया वीडियो मिला है जिसमे वह कहती नजर आ रही है कि वह अब जीना नहीं चाहती वह अपनी मम्मी पापा से सब से माफी मांगते हुए दिखाई दे रही है.


4 महीने पहले हुई थी महिला की शादी
दरअसल नवंबर 2021 में मृतका मोनिका यादव की जगजीवन राम नगर में रहने वाले धीरज यादव से शादी हुई थी एक दिन पहले ही परिजनों ने मोनिका के गुम हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी जिसके बाद रविवार पुलिस को भंवरकुआ क्षेत्र की एक होटल में ही रूके हुए गेस्ट ने सूचना दी थी कि होटल के पास के कमरे में एक महिला फांसी के फंदे पर लटक रही है जिसके बाद पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था ईसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला मृत अवस्था में थी एसीपी दीशेष अग्रवाल ने बताया महिला किसके साथ यहां पहुंची थी इसकी जांच शुरू की गई है.


सुसाइड वीडियो में माता-पिता से मांगी माफी
वहीं महिला के पास से बरामद किये गए मोबाईल में एक वीडियो मिला है जिस मृत महिला द्वारा  आत्महत्या के पूर्व बनाया गया है.  जिसमे वह रोती हुई कह रही है कि मैं अपना जीवन खत्म कर रही हूं इसका जिम्मेदार कोई नहीं मैं खुद हूं मैं अब जीना नहीं चाहती मुझे माफ कर दो सब खुश रहो अच्छे से रहो मेरी गलती हो तो माफ कर देना सॉरी मा सॉरी पापा, चंकी धिरज मुझे माफ़ कर देना मैं आपका जीवन खराब करना नहीं चाहती मैं खुद का अपना जीवन खत्म कर रही हु किसी की कोई चलती नहीं है सब मेरा दोष है जिंदगी में सब आगे बढ़ो यशिका दीदी सारी जीजी तुम ध्यान रखना मेरे कपड़े सहित सब सामान कुछ तुम्हारा है.


पुलिस को महिला के मोबाइल में मिला सुसाइड वीडियो
एसीपी दिसेश अग्रवाल ने बताया कि महिला का भंवरकुआ थाना क्षेत्र की एक होटल के कमरे से फंदे पर झूलती हुई लाश मिली थी जिसकी जांच में मोबाइल बरामद किया गया था जिसमें एक विडियो मिला है जिसे आत्महत्या के पूर्व स्वयं महिला द्वारा ही बनाया गया था फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है अब परिवार वालों के बयान दर्ज होंगे और आगे की जांच की जाएगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur: सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा, MP के इन दो स्थानों पर नहीं बिकेगी मांस-मदिरा, बनाया जाएगा पवित्र क्षेत्र


MP News: 27% ओबीसी आरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर, जानें पूरा मामला