MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है.इस वीडियो में एक महिला कार के बोनट पर लटकी हुई दिख रही है. महिला को इसी हालात में लेकर कार लगभग 50 मीटर चलने के बाद स्थानीय थाने में प्रवेश कर गई. वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर के पुलिस कप्तान ने तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने अपनी सफाई में क्या कहा है
इस मामले में बवाल कटने के बाद एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे ने सफाई देते हुए कहा कि गोटेगांव में स्मैक का कारोबार बहुत तेजी से चल रहा है.इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम स्मैक बेचने के आरोपियों की धरपकड़ के लिए गई थी.यहां पुलिस ने 27 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को पकड़ लिया.पुलिस टीम जब आरोपियों को गोटेगांव थाने लेकर आ रही थी, तभी एक आरोपी की मां गाड़ी के सामने आ गई. वह गाड़ी के बोनट पर लटक गई.शिवहरे ने कहा कि पुलिसकर्मियों की गलती यह थी कि उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. इस लापरवाही के चलते इस महिला को चोट भी आ सकती थी.जिले के एसपी ने एसआई अनिल अजमेरिया, संजय सूर्यवंशी और आरक्षक नीरज डेहरिया को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 9479688455 पर स्मैक तस्करों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी.इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने गोटेगांव में नया बाजार में दबिश दी.यहां से राधेश्याम पिता छोटेलाल कहार (55 वर्ष) और सोनू पिता सोबरन कहार (21 वर्ष) को करीब 27 ग्राम स्मैक सहित पकड़ा गया.राधेश्याम से 15 व सोनू से 12 ग्राम स्मैक मिली थी.इन्हें पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले जाने लगी. थाने से चंद कदम पहले फुहारा चौक के सामने आरोपी सोनू ने फल-फूल की दुकान चलाने वाली अपनी मां को आवाज लगाई.इसके बाद महिला दुकान छोड़कर भीड़ वाले रास्ते पर धीमी हुई कार के बोनट से लटक गई.पुलिस टीम कार रोकने की बजाय उसे धीरे-धीरे थाने के अंदर ले गई.इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया.पुलिस कप्तान ने तीन लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Sidhi News: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी देर रात गिरफ्तार, पिता बोले- बीजेपी से है कनेक्शन