MP News: सट्टेबाज से 29 हजार रुपए रिश्वत लेती महिला इंस्पेक्टर गिरफ्तार, रिटायरमेंट में बचे थे कुछ ही महीने
Agar Malwa:मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक महिला इंस्पेक्टर को सट्टेबाज ने ट्रेप करवा दिया. इंस्पेक्टर सट्टा चलाने के लिए सट्टेबाज पर दबाव बना रही थी.इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Agar Malwa News: मध्य प्रदेश भी गजब है यहां पर सरकार भले ही अपराध रोकने के लिए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन देती है, लेकिन पुलिस अधिकारी रिश्वत के लिए अपराध को बढ़ावा देते हैं. मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक महिला इंस्पेक्टर को सट्टेबाज ने ट्रेप करवा दिया. महिला इंस्पेक्टर सट्टा चलाने के लिए सट्टेबाज पर दबाव बना रही थी. इसके अलावा सट्टेबाज से सट्टा चलाने के नाम पर रिश्वत भी मांग रही थी.
पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार द्वारा थाना क्षेत्र के सट्टेबाज रितेश राठौर पर सट्टा चलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. उनके द्वारा ₹20000 मासिक बंदी की भी मांग की जा रही थी. इंस्पेक्टर मुन्नी परिहार के खिलाफ रितेश राठौर ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की. इसके बाद उनके खिलाफ ट्रेप की कार्रवाई की गई. जैसे ही रितेश राठौर ने ₹29000 इंस्पेक्टर मुन्नी परिहार को दिए, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर उन्हें पुलिस थाने पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने इंस्पेक्टर से ₹29000 की नकदी भी जब्त कर लिए है. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
लॉकडाउन में हुए नुकसान से व्यापारी बना सट्टेबाज
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि फरियादी रितेश राठौर गल्ले का काम करता था लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसी के कारण वह सट्टे के कारोबार से जुड़ गया. सट्टे में भी उसे नुकसान का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसने सट्टा बंद कर दिया. इंस्पेक्टर मुन्नी परिहार द्वारा सट्टा चलाने के लिए रितेश पर दबाव बनाया जा रहा था. इसके अलावा उससे रुपए भी मांगे जा रहे थे.
कुछ ही महीने बचे थे रिटायरमेंट में
पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नी परिहार पहले उज्जैन में भी पदस्थ रह चुकी हैं. उनके खिलाफ कई बार लाइन अटैच की कार्यवाही भी हो चुकी है. उनके रिटायरमेंट के कुछ ही महीने बचे थे. इसके पहले लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-