MP News: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में नशे के सौदागरों के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. इस मामले को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से महिलाओं ने शिकायत की. महिलाओं ने हाथ जोड़कर कहा कि भागीरथपुरा में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई जरूरी है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है.


महिलाओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से की शिकायत
इंदौर के भागीरथपुरा में शनिवार को महिलाओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को शिकायत की. मंत्री नगर निगम कार्यों का भूमि पूजन करने के साथ-साथ बीजेपी के सदस्यता अभियान के लिए वहां पहुंचे थे. इस दौरान महिलाओं ने लिखित शिकायत करते हुए मंत्री से नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई.


महिलाओं ने यह तक कह दिया कि जब वे शिकायत करने जाती हैं तो उन्हें एक थाने से दूसरे थाने में घुमाया जाता है. कैलाश विजयवर्गीय ने पूरे मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वसन भी दिया है. इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लोगों की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पूरे मामले को लेकर अब कांग्रेस भी हमलावर हो गई है.


इंदौर में नशे के सौदागरों को किसका संरक्षण?
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार के.के मिश्रा ने पूरे मामले में सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि इंदौर में अपराधियों और पुलिस के बीच सांठगांठ चल रही है. इसी के चलते उन्हें नेताओं का संरक्षण भी प्राप्त है. नगरीय प्रशासन मंत्री के क्षेत्र में नशे के सौदागर फल-फूल रहे हैं. इस आरोप को लेकर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. 


‘इंदौर में नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी’
इंदौर के पुलिस उपायुक्त विनोद कुमार मीना ने बताया कि इंदौर में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मादक पदार्थों की तस्करी गंभीर श्रेणी के अपराध में आती है. ऐसे मामलों में पुलिस हमेशा ठोस कदम उठाती है. जहां भी शिकायत आ रही है, वहां पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है. 


यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे के किस बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया? मांगा कर्नाटक और हिमाचल का हिसाब