इंदौर: शहर के अमरदास हॉल में शुक्रवार को बीजेपी (BJP) की महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बैठक का शुभारंभ कन्या पूजन करके किया. इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा से जुड़ी प्रदेशभर की महिला पदाधिकारी मौजूद थीं. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी भाग लिया. प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


शिवराज सिंह चौहान ने महिला नेताओं से क्या अपील की


शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली बहनों को पार्टी से जोड़ें. मप्र में महिला सशक्तिकरण का परिणाम है कि यहां आज 43 हजार लाड़ली लक्ष्मी हैं. उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को तीन काम भी बताए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना और महिला स्व सहायता समूहों के परिवारों से बात करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं ने तिलक लगाया है. यह नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करता है. इस तिलक की ऊर्जा से ही प्रदेश में दुष्टों का संहार होता रहेगा.

 


वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सुखप्रीत कौर ने एक बड़ी मांग कर दी. उन्होंने कहा कि मप्र में जब महिलाओं की आबादी आधी है तो उन्हें टिकट भी आधे ही मिलने ही चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाएं संगठन में तो काम कर ही रही हैं, अब उन्हें सत्ता में भी काम करना है. बता दें कि सुखप्रीत कौर खुद भी पूर्व में टिकट की दावेदार रही हैं.


चुनाव के लिए महिला नेताओं को दी जिम्मेदारी


बैठक की जानकारी देते हुए महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने बताया की बैठक में आगामी रणनीतियां तय की गई. महिला नेताओं की ओर से संगठन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. एक दिवसीय बैठक में महिला नेत्रियों को आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें कई दायित्व भी सौंपे गए.


बैठक में मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाती श्रीवासन नहीं पहुंचीं.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: जबलपुर में नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए दोनों किनारों पर लगाए जाएंगे पौधे


Indore News: महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने आयोजित की मैराथन, थर्ड पुरस्कार में मिला 1 किलो नींबू, सेकेंड और फर्स्ट पुरस्कार में मिला यह