Dewas News: मध्य प्रदेश की जेलों में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. जेल में बंद पुरुष बंदियों को जहां बाहर से आकर बहनें राखी बांधेंगी, वहीं महिला बंदी भी अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधेंगी. खास बात यह है मध्य प्रदेश के देवास जिले में जेल में बंद महिला बंदियों ने अपने हाथों से राखियां बनाई हैं. यही राखी वे अपने भाइयों की कलाई पर बांधेंगी. देवास जेल में दोपहर 12 से 1 बजे तक का समय महिला बंदियों की राखी के लिए रखा गया है.
जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि मप्र जेल मुख्यालय के निर्देश अनुसार देवास जिला जेल में भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. सुबह आठ बजे से 12 बजे तक पुरुष बंदियों के लिए राखी का समय निर्धारित था. जबकि दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक महिला बंदियों के लिए रक्षा बंधन पर्व का समय निर्धारित किया गया था.खास बात यह है कि इस बार देवास जिला जेल में बंद महिला बंदियों ने अपने हाथों से आकर्षक राखी बनाई है.
जेल प्रशासन की लोगों से की राखी खरीदने की अपील
जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि जेल में बंद महिला बंदियों ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखी बनाई है. इन्हें जेल प्रशासन द्वारा बहुत कम दामों पर विक्रय किया जा रहा है.बंदी परिजन और अन्य नागरिक जेल परिसर से मनमोहक राखियां खरीद सकते हैं. इसके अलावा भी जेल में महिला बंदियों द्वारा बनाई राखियों को जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे और उप अधीक्षक अनिल दुबे ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका सिंह, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को उपहार स्वरूप भेंट की हैं.
100 ग्राम मिठाई ही ला सकते हैं
जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए जेल प्रशासन ने ही पूजा की थाली, हल्दी, कुमकुम, चावल उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा बाहर से 100 ग्राम मिठाई और राखी अंदर ले जाने की अनुमति होगी.जेल प्रशासन ने परिजनों से अपील की है कि अनावश्यक सामग्री बिल्कुल भी लेकर न आएं.
ये भी पढ़ें