Priyanka Gandhi In MP: प्रियंका गांधी बोलीं -'नया कानून 10 साल तक लागू नहीं किया जा सकता, महिलाओं के साथ मजाक...'
Women Reservation Bill 2023: आदिवासी बहुल धार जिले के मोहनखेड़ा में गुरुवार को प्रियंका गांधी ने जाति गणना की भी वकालत की और भ्रष्टाचार को लेकर मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिलाओं के साथ ‘मजाक’ कर रही है क्योंकि विधानमंडलों में उनके लिए सीट आरक्षित करने वाला नया कानून 10 साल तक लागू नहीं किया जा सकता है.
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले के मोहनखेड़ा में गुरुवार को एक जनसभा में बोलते हुए, उन्होंने देश में जाति जनगणना की भी वकालत की और भ्रष्टाचार को लेकर मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की आलोचना की.
उन्होंने सवाल किया कि वह ( केंद्र सरकार) बीजेपी शासित राज्य में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के परिसर में ईडी अधिकारियों को क्यों नहीं भेज रही है.
गांधी ने कहा, ‘‘ बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिला आरक्षण विधेयक लेकर आई....हम सभी विपक्षी दलों ने भी इसका समर्थन किया. फिर पता चला कि इसे 10 साल तक लागू नहीं किया जाएगा, उससे पहले जनगणना कराई जाएगी और परिसीमन होगा. तो फिर इस घोषणा का मतलब क्या था?...आप महिलाओं को मजाक समझ रहे हैं?, यह (आरक्षण) हमारा अधिकार है, वे (सरकार) किसी पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं.’’
उन्होंने यह भी पूछा कि 'अगर सभी को समान अधिकार है' तो केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना कराने के खिलाफ क्यों है.’’
गांधी ने कहा, ''बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना में पाया गया कि 84 प्रतिशत आबादी ओबीसी और दलित की है, लेकिन ये लोग सरकारी पदों पर नहीं हैं और जब उनसे पूछा जाता है तो वे (बीजेपी) चुप हो जाते हैं.''
उन्होंने सवाल किया कि क्या इस 84 प्रतिशत समूह में शामिल लोग कोई प्रमुख सरकारी पद संभाल रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के लगातार दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, ‘‘ चुनाव आया है तो मोदी जी हर दो दिन में यहां आकर उद्घाटन कर रहे हैं. 18 साल में समय नहीं मिला. ये पुल, ये विकास की बातें पहले नहीं हो सकती थीं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी कह रहे हैं कि मुझे वोट दो, वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात नहीं कर रहे हैं. चौहान (चुनाव के बाद) मुख्यमंत्री नहीं होंगे.’’
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य में अपने 50 मिनट के भाषण में '50 बार' कांग्रेस का जिक्र किया जबकि उन्हें विकास के बारे में बात करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनावों के दौरान जाति और धार्मिक आधार पर ''भावनाओं से खेलती है''.
लोगों को ऐसे नेताओं के बहकावे में नहीं आना चाहिए.गांधी ने जनता से कहा, 'अपने अनुभव और भलाई के लिए वोट करें और अगर आप इस तरह से सोचते हैं, तो आपका वोट कांग्रेस को जाएगा, जिसने देश को मजबूत किया, विकसित किया और एकजुट रखा.'
उन्होंने कहा, ‘‘ 'सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उपक्रमों को (सत्ता में बैठे लोगों द्वारा) अपने दोस्तों को बेचा जा रहा है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जब आपके पास पैसा नहीं है, तो आप अडाणी का करोड़ों रुपये का ऋण क्यों माफ कर रहे हैं? आपके (जनता) पास यह सवाल पूछने के लिए है. यदि आप नहीं पूछेंगे, तो आपका जीवन बर्बाद हो जाएगा....'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के 18 साल के शासन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है.
गांधी ने दावा किया कि 18 वर्षों में 250 से अधिक घोटाले हुए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने घोटाले करते समय 'मां नर्मदा (नर्मदा नदी) और भगवान महाकाल (उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर)' को भी नहीं छोड़ा.
उन्होंने कहा, ‘‘ वे (सरकार) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अन्य एजेंसियों को लोगों के घरों पर भेजते हैं. ईडी उन लोगों के दरवाजे तक पहुंचती है जो उनके (सरकार) खिलाफ बोलते या लिखते हैं. यह फिल्म अभिनेताओं के परिसर पर भी जाती है, तो फिर यह उनके अधिकारियों और नेताओं के घरों तक क्यों नहीं जा रही है.’’उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में चुनाव के समय की गई 'गारंटी' लागू की है.