(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पास होने पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विपक्ष पर निशाना, कहा- 'किसी की नीयत नहीं रही कि...'
Women Reservation Bill Passed: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'आज बहुप्रतीक्षित, बहुत अरसों से लंबित महिला आरक्षण बिल पास हुआ है. बिना किसी राजनीतिक लोभ या परिदृश्य के इसे पारित किया गया है.'
Pragya Thakur on Women Reservation Bill Passed: बुधवार (20 सितंबर) को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) लोकसभा में बहुमत से पारित किया गया. इसपर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पीएम मोदी को बधाई दी और कहा, 'यह पीएम मोदी की सरकार है, कहती बाद में है करती पहले है.' वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'इस बिल को एचडी देवेगौड़ा के कार्यकाल में लाया गया, मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए भी इसपर बात हुई, लेकिन किसी की नीयत नहीं रही कि महिला आरक्षण बिल पास करवाएं.'
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'आज बहुप्रतीक्षित, बहुत अरसों से लंबित महिला आरक्षण बिल पास हुआ है. बिना किसी राजनीतिक लोभ या परिदृश्य के इसे पारित किया गया है. कांग्रेस की भी बहुमत में भी सरकार रही है, लेकिन इसे पास नहीं होने दिया गया क्योंकि उनकी नीयत नहीं थी.'
सीएम शिवराज ने भी प्रधामंत्री मोदी को दी बधाई
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम मोदी को बधाइयां देते हुए कहा, 'अब लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण का एक नया अध्याय रचा गया है.'
इसके अलावा, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'महिला आरक्षण बिल महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पास हुआ है. भारत में महिलाओं को सम्मान दिया जाता है, उन्हें सीता-गीता, दुर्गा-लक्ष्मी और सरस्वती कहा जाता है, महिलाओं की पूजा की जाती है.' उन्होंने कहा कि यह बिल देश को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
मध्य प्रदेश में महिला आरक्षण बिल का प्रभाव
बता दें, महिला आरक्षण बिल के पास होने पर महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण मिलेगा. इस हिसाब से मध्य प्रेश की 230 सीटों में से 76 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतरेंगी. हालांकि, बिल पास होने के बाद इसे लागू करने में सयम लगेगा.
यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill: बिल पास होने पर CM शिवराज ने PM मोदी को दी बधाई, कहा- 'महिला सशक्तिकरण का एक नया अध्याय'