Women Reservation Bill Passed: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) को बुधवार (20 सितंबर) को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है. 456 में से 454 वोट मिलने के बाद अधिनियम पास किया गया. इसपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइयां दी हैं. उन्होंने कहा, 'इस धरती के संसाधनों पर महिलाओं का भी हक है. महिलाओं को भी सुख से जीने का अधिकार है औऱ सुख से जीने के साधन बीजेपी सरकार देगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित हो गया है.'
सीएम शिवराज ने आगे कहा, 'अब लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी. महिला सशक्तिकरण का एक नया अध्याय रचा गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत बधाइयां और उनका अभिनंदन.'
मध्य प्रदेश में महिला आरक्षण बिल का प्रभाव
जानकारी के लिए बता दें कि महिला आरक्षण बिल के पास होने पर महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण मिलेगा. इस हिसाब से मध्य प्रेश की 230 सीटों में से 76 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतरेंगी. हालांकि, बिल पास होने के बाद इसे लागू करने में सयम लगेगा.
उमा भारती ने व्यक्त की थी चिंता
वहीं, उमा भारती बिल पास होने की खुशी तो मनाई लेकिन उनके मन में एक चिंता है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का कहना है कि उन्हें इस बात का डर है कि 33 फीसदी आरक्षण उस वर्ग को चला जाएगा जो बस मनोनीत से होंगे. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए 50% आरक्षण होना चाहिए, नहीं तो बीजेपी में इस वर्ग का विश्वास टूट जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: 'जब अच्छे लोग सरकार चलाते हैं तो भगवान खुश होते हैं', दिग्विजय सिंह के बयान पर CM का पलटवार