एक्सप्लोरर
Madhya Pradesh News: बीजेपी के महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का विरोध, कांग्रेस ने किया 'सद्बुद्धि यज्ञ'
Indore: रतलाम में पिछले दिनों हुई जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डरों ने अंत:वस्त्र पहनकर प्रदर्शन किया. इसके खिलाफ कांग्रेस ने सद्बुद्धि यज्ञ किया.

(इंदौर में यज्ञ करते कांग्रेसी, फोटो क्रेडिट- फिरोज खान)
Indore News: मध्यप्रदेश के रतलाम में बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप करवाई गई. इसे आयोजित कराने वाली बीजेपी पार्टी को सद्बुद्धि देने के लिए काग्रेस पार्टी की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ और सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.
रतलाम में 4 और 5 मार्च को हुई थी जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता
रतलाम शहर में बीजेपी ने 4 और 5 मार्च को 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें महिला बॉडीबिल्डर हनुमान की मूर्ति के सामने पोज देते हुए नजर आई थी. जिसे लेकर अब बीजेपी आरोपों में घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी कार्यक्रम को फूहड़ बताते हुए अब बीजेपी को आड़े हाथों ले रही है.
बीजेपी की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में बजरंग बली का अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अब कई तरह से विरोध प्रदर्शन भी करती नजर आ रही है. रतलाम में आयोजन स्थल पर कांग्रेस पार्टी की ओर से गंगा जल का छिड़काव किया गया तो अब इंदौर में इस चैंपियनशिप को फूहड़ बताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर बीजेपी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया.
राजवाड़ा पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
इंदौर कांग्रेस पार्टी के संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला ने कहा कि इंदौर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर मंगलवार सुबह काग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर बीजेपी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की है. बीजेपी के रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल और बीजेपी विधायक चेतन कश्यप और प्रवक्ता हितेश वाजपेई की ओर से जो अश्लीलता भरी महिला चैंपियनशिप आयोजित की गई, जिसमे बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिलाओ की ओर से अंत: वस्त्र पहनकर जो चहल कदमी की गई है. उसके विरोध में मां अहिल्या की मूर्ति के सामने हमलोगों ने हवन यज्ञ किया है और प्रार्थना की है कि ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करें, इंदौर के सर्राफा थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया जा रहा है.
बीजेपी के खिलाफ कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती कांग्रेस
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अगली विधानसभा में एक बार फिर से बहुमत हासिल करना चाहती है. इसलिए वह अब सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे समय पर कांग्रेस को घर बैठे मौका मिल गया है. जिसे भुनाने में वह पीछे हटना नहीं चाहती. यही वजह है कि रतलाम में हुई इस महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का विरोध अब इंदौर शहर में भी देखने को मिला है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion