Khargone News:: जिले के आदिवासी क्षेत्र का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इसमें महिला सरपंच और उसके पति की महिला उपसरपंच और उसके पति चप्पल जूतों से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने महिला सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज किया है.दरअसल वायरल विडियो में खरगोन जिले की आदिवासी बहुल झिरन्या जनपद की ग्राम पंचायत मिटावल में महिला सरपंच और उसके पति से महिला उपसरपंच व उसके पति द्वारा मारपीट की जा रही है.मारपीट के दौरान महिला सरपंच के पास उनका एक साल का बेटा भी नजर आ रहा है.जिस समय उनके साथ मारपीट की गई है.
क्या शिकायत है महिला सरपंच की
इस मामले को लेकर सरपंच दुर्गा बाई पति टीनूपाल ने चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने कहा है कि वह ग्राम पंचायत मिटावल की सरपंच हैं.नाली कि बात को लेकर मंगलवार दोपहर सोसायटी भवन के सामने मिटावल में रितेश पगारे ने मेरे साथ में अभद्र व्यवहार करते हुए गालिया दीं. यह बात मुझे बुरी लगी. इस दौरान झूमा-झटकी हुई. इतने में उप सरपंच कल्पना भी आ गई और मेरे साथ मारपीट करने लगी. इस पर मेरे पति टीनूपालसिंह बीच बचाव करने आए. इस पर उन्हें रितेश ने चप्पलों से पीटा. उसके साथ आए अन्य लोगों ने भी मेरे साथ में मारपीट की.महिला सरपंच ने अपनी शिकायत में बताया है कि वहां पर उपस्थित अनिल माणीक, मुनालाल तेजी और रितेश सोलंकी ने बीच-बचाव किया तो रितेश और कल्पना ने बोला कि आज तो बच गया, आज के बाद हमसे बीना पूछे कोई काम कराया तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगे.
पुलिस का क्या कहना है
वहीं चैनपुर पुलिस का कहना है कि मंगलवार को गांव में नाली निर्माण को लेकर खुदाई हो रही थी.इस दौरान उपसरपंच साधना पगारे और उसके पति रितेश पगारे ने पंचायत का निर्माण कार्य पूछकर नहीं कराने की बात कहते हुए नाली निर्माण का काम रुकवा दिया.इसके बाद सरपंच दुर्गा तोमर,उसके पति टीनूपालसिंह तोमर से विवाद करते हुए मारपीट की.उस दौरान दुर्गाबाई के साथ उसका एक साल का बेटा भी था.उसके सिर में भी चोट आई है. पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया था.पहले समझौते की बात की गई थी.लेकिन समझौता नहीं होने पर रात करीब 11 बजे महिला सरपंच की शिकायत के आधार पर महिला उप सरपंच और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ये भी बताएं
Hanuman Jayanti: आज हनुमान मय होगी भोपाल की सड़कें, जय मां भवानी हिंदू संगठन निकालेगा शोभायात्रा