'अब जीना नहीं है, इच्छामृत्यु चाहिए', दबंगों से परेशान महिला ने कलेक्टर को दिया पत्र
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक महिला ने जिले के कुछ दबंगों से परेशान होकर मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग की है.
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दबंगो से परेशान होकर एक महिला ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से इच्छा मृत्यु की मांग की है. महिला ने स्थानीय कांग्रेस नेता से तंग आकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखा है. महिला ने स्थानीय कांग्रेस नेता ग्राम प्रधान और उनके गुर्गों से तंग आकर मुख्यमंत्री को ये पत्र लिखा है.
पीड़ित महिला पानमति पाण्डेय ने पत्र में आरोप लगाया है कि उनके जमीन पर पिछले 12 वर्षों से कांग्रेस नेता व उसके परिवार ने कब्जा कर लिया है, जिसके बाद इस मामले को लेकर न्यायालय में याचिका दायर किया गया.
कोर्ट ने पानमति के पक्ष में फैसला सुनाया और जिला प्रशासन को इसका पालन कराने के लिए निर्देश दिए गए, लेकिन 9 वर्षों का समय गुजर गया, और कोर्ट के आदेश का पालन जिला प्रशासन ने नही करा पाया, कई बार महिला ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की लेकिन प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है.जिसके बाद महिला अब कलेक्टर के सामने कहने लगी नही जीना है मुझे, इच्छा मृत्यु चाहिए, कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला जब कलेक्टर ले सामने खड़े होकर इच्छा मृत्यु की मांग करने लगी तो इस वाक्यां को सुनकर हर कोई हैरान हो गया, कलेक्टर भी फौरन एक्शन मोड़ में आकर इस मामले में जांच के निर्देश दिये है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल सिंगरौली जिले के छतौली गांव निवासी विधवा महिला पानपति पाण्डेय को उनके पिता और पति से प्राप्त भूमि पर उनके रिश्तेदारों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जो कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं,और गाँव के सरपंच भी है.पानमती पाण्डेय ने बताया कि उनके पिता को लगभग 45 वर्ष पूर्व उनके चाची ने लक्ष्मीनिया रजिस्टर्ड दान पत्र के माध्यम से भूमि दी थी. लेकिन उनके पिता की मृत्यु के बाद, उनके रिश्तेदारों ने दबंगई और बाहुबल का उपयोग करके भूमि पर कब्जा कर लिया.
महिला थाने से लेकर जिला प्रशासन तक लगा चुकी गुहार
विधवा महिला थाने से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने महिला की शिकायत पर कोई एक्शन नही लिया, लिहाजा अब महिला थक हारकर सिंगरौली कलेक्टर के सामने इच्छा मृत्यु की मांग करने गई, इतना ही नही महिला ने मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल के नाम कलेक्टर को इच्छा मृत्यु के लिए पत्र भी दी है, महिला की इस बात को सुनकर कलेक्टर भी दंग रह गए, उन्होंने तुरंत इस मामले में जांच के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया है.
रिपोर्ट- देवेन्द्र पांडे
यह भी पढ़े: 'कांग्रेस नेताओं ने करवा चौथ और दिवाली तक नहीं मनाई', विजयपुर में जीत पर बोले जीतू पटवारी