Viral Video: मध्य प्रदेश की सरकार ने इस महीने से लागू नई आबकारी नीति में शराब के अहातों को बंद करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शराब के अहातों बंद करने की बात कह रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी के एक विधायक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शराब कैसे बंद होगी,ठेकेदार तो मैं ही हूं. बीजेपी विधायक ने यह बात तह कही, जब उनके क्षेत्र की महिलाएं एक शराब के ठेके को बंद करवाने की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचीं.


महिलाओं को शराब के ठेके से क्या शिकायत है


यह मामला मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार से जुड़ा है. वहां महिलाएं शराब बिक्री की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची थीं.लेकिन विधायक का जवाब सुकर सभी महिलाएं दंग रह गईं.विधायक ने कहा कि शराब कैसे बंद होगी,ठेकेदार तो मैं ही हूं. विधायक और महिलाओं के बीच चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.






कहां और कब का है मामला


जौरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव सांकरा की कुछ महिलाएं गांव के शराब ठेकेदार की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची थीं. महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद विधायक ने कहा कि शराब बंद नहीं होगी, ठेकेदार तो हम ही हैं. जब महिलाओं से विधायक ने कहा कि ठेकेदार मैं ही हूं, तो महिलाओं ने कहा यह कौन सी बात है,आप ठेकेदार हैं तो शराब घर बैठकर पिलाएंगे और घर पर मार भी हम खाएं फिर अपनी पीड़ा लेकर कहां जाएं. महिलाओं की बात सुनकर बीजेपी विधायक सूबेदार पहले तो सोच में पड़ गए। विधायक से महिलाओं ने जमकर सवाल जवाब किए. इसी दौरान किसी ने इस बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उनका यह वीडियो अब वायरल है.


उमा भारती और नई शराब नीति


राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब के इन ठेकों का विरोध करती रही हैं. अभी इसी साल फरवरी में उन्होंने भोपाल का अयोध्या नगर इलाके के एक मंदिर में तीन दिन तक डेरा डाल रखा था. वे मंदिर के सामने स्थित शराब दुकान व प्रदेश की शराब नीति के विरोध कर रही थीं. अपना धरना खत्म करते हुए भारती ने कहा था कि अगर प्रदेश की शराब नीति हमारे अनुरूप नहीं आई तो शराब दुकानों पर जो होगा वो नजीर बनेगा. इसके बाद प्रदेश की  शिवराज सरकार ने नई शराब नीति में शराब के अहातों को बंद करने का फैसला किया है. 


ये भी पढ़ें


High Court News: छात्रवृत्ति घोटालेबाजों पर मेहरबान है एमपी सरकार, हाईकोर्ट ने लगाई 25 हजार की कास्ट