Bageshwar Dham Y Secrurity: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर बाबा को वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दिए जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बाबा के लाखों भक्त हैं और ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षा दें. गृह मंत्री ने बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार का हमने वातावरण देखा. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने सुरक्षा दी है.
एक ट्वीट में नरोत्तम मिश्रा ने कहा- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को सुरक्षा व्यवस्था देना सरकार का दायित्व है. उन्हें मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय ने 'Y'कैटेगरी की सुरक्षा दी है.
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ महीने पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी. एक अमर सिंह नाम के शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को धमकीभरा फोन किया था. कॉलर ने कहा था, "धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो." इस फोन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 10 दिन के लिए गुजरात प्रवास पर
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महाराज कल से 10 दिन के लिए गुजरात आ रहे हैं. उनका दिव्य दरबार गांधीनगर, सूरत, अहमदाबाद , वडोदरा और राजकोट में आयोजित किया गया है. गुरुवार को धीरेंद्र शास्त्री महाराज अहमदाबाद के वटवा में देवकीनंदन ठाकुर की शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे. धीरेंद्र शास्त्री दोपहर में कथा में प्रवचन देंगे जिसके बाद वे सूरत में दिव्य दरबार कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महाराज कल गुरुवार सुबह 11 बजे चार्टर्ड प्लेन से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे वह जाएंगे जहां ठाकुर देवकीनंदन अहमदाबाद के वटवा में ठहरे हुए हैं. देवकीनंदन के साथ भोजन करेंगे. विश्राम के बाद धीरेंद्र शास्त्री देवकीनंदन जी की शिव महापुराण की कथा में उपस्थित रहेंगे. वह दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक शामिल होंगे. दोपहर में देवकीनंदन के संक्षिप्त प्रवचन के बाद धीरेंद्र शास्त्री मंच पर बैठेंगे और अपना व्याख्यान देंगे. धीरेंद्र शास्त्री शाम छह बजे सूरत के लिए रवाना होंगे.