नेता कहीं के भी हों, वो बयान देने में सबसे आगे रहते हैं. उनके पास सहूलियत यह होती है कि वो बयान देकर पलट भी जाते हैं. इस वजह से नेता कई बार ऐसे बयान दे देते हैं, लोगों के लिए शर्मींदगी का कारण बन जाते हैं. आइए हम मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे ही नेताओं के बयानों की बात करते हैं. 


एक जेब में ब्राह्मण, एक जेब में बनिया


मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने नवंबर में एक विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि हमारी एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया हैं. बाद में उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि जब बीजेपी में ब्राह्मण नेता थे, तब मीडिया ब्राह्मणों की पार्टी कहती थी. जब बनिया नेता शामिल हुए, तो बनियों की पार्टी कही जाने लगी, लेकिन हमने रूट नहीं बदला. आने वाले समय में पार्टी अनुसूचित-जाति और जनजाति और ओबीसी वर्ग पर फोकस करेगी. राव के इस बयान की काफी आलोचना हुई. 


ठाकुर महिलाओं को घर से बाहर निकालो


मध्य प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर में हुई अपनी सभा में कहा था, ''ये लोग अपने घर की महिलाओं को लाकर कोठरी में बंद कर दते हैं. आंगन लिपने और धान काटने का काम दूसरी महिलाएं करती हैं. इससे समाज में समानता कैसे आएगी. हम यहां भाषण देंगे और करेंगे कुछ नहीं, तो महिलाएं कैसे आगे बढ़ेंगी. आप बड़े-बड़े ठाकुर महिलाओं को घर से खींचकर लाओ और उनसे काम करवाओ.'' कांग्रेस छोड़कर 2020 में बीजेपी में आए बिसाहूलाल सिंह के इस बयान की काफी आलोचना हुई. मुख्यमंत्री के कहने पर उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली. इससे पहले उन्होंने महंगाई को लेकर अजीबो-गरीब तर्क दिए थे. 


मोदी की दाढ़ी से गिरते हैं घर


रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोदी की तारीफ में कुछ ज्यादा ही बोल गए. अपने चुनाव क्षेत्र में एक सड़क का शिलान्यास करते हुए मिश्र ने कहा, ''मोदी एक बार अपनी दाड़ी फटकारते हैं तो 50 लाख पीएम आवास झरते हैं. दूसरी बार फटकारते हैं तो एक करोड़ आवास निकलते हैं. मोदी जितनी बार अपनी दाढ़ी हिलाएंगे घर ही घर निकलेंगे. इसीलिए सभी लोग पीएम की दाढ़ी देखें. जब दाढ़ी देखना बंद कर देंगे तो आवास मिलना भी बंद हो जाएंगे. प्रधानमंत्री की दाढ़ी अमर है. तुम्हारे घर की अमर हो जाएंगे. इसीलिए प्रधानमंत्री की दाढ़ी देखिए और घर पाते रहिए.'' 


कांग्रेसियों के पेट में दर्द


रीवा की सेमरिया सीट से बीजेपी के विधायक केपी त्रिपाठी जब एक जगह भाषण दे रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने सिलेंडर के भाव को लेकर हूटिंग कर दी. इस पर विधायक नाराज हो गए. उन्होंने कहा, ''जो कांग्रेस के लोग हैं, उनके पेट में दर्द होता है. उनका हार्ट, किडनी और लीवर सब फेल हो जाएगा. हम ऐसी योजना बनाने जा रहे हैं. उनके चक्कर में नहीं पड़ना है. विकास की गाड़ी पटरी पर दौड़ रही है.'' 


कांग्रेसियों के घुटने तोड़ दो


बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर रह चुके हैं. वो भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. शर्मा ने एक कार्यक्रम के मंच से कहा, ''कुछ तो ख्याल रखना पड़ेगा. ये मेहरबानी करो, थोड़ी शांति रखो. यहां नेतागिरी नहीं करना. दिग्विजय सिंह आया था. कुछ करके गया. कांग्रेस का आदमी इधर आया तो घुटने तोड़ दो.''


कैलाश विजयवर्गीय पर टिप्पणी


कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने इंदौर में उन्होंने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तुलना रावण से कर दी. कांग्रेस की एक जनसभा में सज्जन वर्मा ने कहा "सुन रे भैया कैलाशिया..ये सज्जन वर्मा बोल रहा है तेरी औकात कितनी है, अपने से बड़े पे मुंह उठाकर थूकेगा तो थूक तेरे पर ही गिरेगा.'' 


संविधान जलाने की धमकी


श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने किसानों के मुआवजा सर्वे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, '' अगर जांच नहीं हुई तो वे संविधान को मुख्यमंत्री के सीने पर फेंकेंगे और उसे विधानसभा में जला देंगे. जंडेल ने अपने क्षेत्र में खेती में हुए नुकसान के मुआवजे के लिए हो रहे सर्वे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उनका यह बयान का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो गया. 


बसपा विधायक ने रिश्वत का किया समर्थन


दमोह जिले के पथरिया सीट से बसपा विधायक रामबाई ने एक चौपाल में कहा कि रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन यह ज्यादा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आटे में नमक के बराबर रिश्वत लेने में बुराई नहीं है. बाद में जब उनसे सफाई मांगी गई तो उन्होंने कहा कि रिश्वत कौन नहीं लेता है.


बीजेपी सांसद का श्राप


भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा अक्सर अपने विरोधियों को श्राप दे देती हैं. हाल ही में गरबा करता हुआ उनका एक वीडियो वायरल हुआ. इस पर उन्होंने कहा, ''जो लोग उनके गरबा करने और कबड्डी खेलने के वीडियो वायरल कर रहे हैं, उनका बुढ़ापा बिगड़ जाएगा और अगला जन्म भी खराब होगा.'' 


स्मृति ईरानी को बताया 'डोकरी'


मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के प्रचार करने गए थे. वहां एक कार्यकर्ता ने स्मृति ईरानी का जिक्र कर दिया. इस पर अरुण यादव ने कहा,''राजू भाई स्मृति ईरानी बहुत याद आ रही है तुमको, डोकरी (बुढिया) हुई गयो पर.'' उन्होंने कहा, '' कांग्रेस के शासन नें बीजेपी वालों को महंगाई डायन दिखती थी. और अब जब महंगाई इससे कहीं ज्यादा बढ़ गई तो उन्हें महंगाई अप्सरा नजर आती है. हेमा मालिनी बन गई है.''