Year Ender 2022: बसाए गये अफ्रीकी चीते, बना 'महाकाल लोक’ गलियारा, जानिए-MP के लिए कैसा रहा साल 2022
Goodbye 2022: 'सीरियल किलर' शिवप्रसाद धुर्वे (18) द्वारा Madhya Pradesh के सागर एवं भोपाल शहरों में पांच दिनों में चार चौकीदारों की हत्या करने का मामला भी सुर्खियों में रहा.
New Year 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) साल 2022 में उस वक्त पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहा, जब यहां नामीबिया से लाये गये आठ चीतों को बसाया गया. इसके अलावा, इस साल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में 900 मीटर लंबा भव्य 'श्री महाकाल लोक' गलियारा (Mahakal Lok Corridor) भी बना. इस साल राज्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटना नामीबिया से आठ अफ्रीकी चीतों को एयरलिफ्ट करना और श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाना रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 1952 में भारत में विलुप्त हुए चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने की परियोजना के तहत इन चीतों को 17 सितंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक मंच से लीवर घुमाकर लकड़ी के पिंजरों के दरवाजे खोलकर विशेष बाड़ों में पृथक-वास में छोड़ा था.
इनमें से पांच मादा एवं तीन नर चीते हैं और अब इन सभी को नवंबर में पृथक-वास क्षेत्र से निकालकर बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया है. बड़े बाड़े में स्थानांतरित किए जाने के एक या दो महीने बाद इन चीतों को जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया जाएगा.
बना 900 मीटर लंबा महाकाल लोक कॉरिडोर
मंदिरों की नगरी उज्जैन में ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारा का विकास भी 2022 में एक महत्वपूर्ण घटना रही. इस परियोजना से इस धार्मिक शहर में तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अक्टूबर को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 900 मीटर लंबे 'श्री महाकाल लोक' गलियारे का लोकार्पण किया था. कुल 856 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण में ‘श्री महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है. यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं. यह गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्य पेश करता है.
कई स्थलों का सौंदर्यीकरण
इसमें 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लंबी दीवार पर तस्वीरें बनाई गईं हैं. साथ ही 108 शिव स्तंभ, शिव की मुद्राओं सहित विविध प्रतिमाएं निर्मित हो चुकी हैं, जो इसकी भव्यता को बढ़ाती हैं. कमल सरोवर, ‘ओपन एरिया थियेटर’ बनाने तथा झील के सामने के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किये जाने के साथ ही ई-रिक्शा एवं आकस्मिक वाहनों के लिये मार्ग भी बनाये गये हैं. बड़े रूद्र सागर की झील में साफ पानी भरा गया है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यह पानी स्वच्छ भी रहे.
‘श्री महाकाल लोक’ के दूसरे चरण में महाराजवाड़ा परिसर का विकास किया जायेगा, जिसमें ऐतिहासिक महाराजवाड़ा भवन का विरासत के रूप में पुन: उपयोग, कुंभ संग्रहालय के रूप में पुराने अवशेषों का समावेश कर महाकाल मन्दिर परिसर से एकीकरण किया जायेगा. दूसरे चरण के कार्य 2023-24 में पूर्ण होंगे. वहीं, रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा के बाद खरगोन शहर में इस साल अप्रैल-मई में 24 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाया था.
इंदौर ने छठी बार जीता 'सबसे स्वच्छ शहर' का खिताब
इसके अलावा, 'सीरियल किलर' शिवप्रसाद धुर्वे (18) द्वारा प्रदेश के सागर एवं भोपाल शहरों में 28 अगस्त से एक सितंबर तक पांच दिनों में चार चौकीदारों की हत्या करने का मामला भी सुर्खियों में रहा. घटना के वक्त ये चारों चौकीदार रात में ड्यूटी पर थे और सो रहे थे. बाद में आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2022 में राज्य के इंदौर ने वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार छठी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश किया और 12 दिनों की अवधि में 380 किलोमीटर की दूरी तय की और फिर राजस्थान की तरफ बढ़ गई. इस पदयात्रा को मध्य प्रदेश में लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं भी इसे लेकर उत्साहित दिखे. हालांकि, मध्य प्रदेश भाजपा ने यात्रा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह 'कांग्रेस छोड़ो' यात्रा है क्योंकि कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू होने के बाद से कई नेताओं ने उस पार्टी को छोड़ दिया है.
MP News सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बताया किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा