Swami Ramdev News: बाबा रामदेव ने बीजेपी नेता को जिताने की अपील की, मुसलमानों के लिए कही यह बात
MP Politics: बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हमारे अपने हैं. उनके अंदर भी हमारे जैसा ही खून है,हमारी जैसी ही चमड़ी है.वे हमारे ही कुल वंश के हैं. वे हमारे अपने हैं.
![Swami Ramdev News: बाबा रामदेव ने बीजेपी नेता को जिताने की अपील की, मुसलमानों के लिए कही यह बात Yoga guru Ramdev said in Bhind MP the ancestors of Hindus and Indian Muslims are same ANN Swami Ramdev News: बाबा रामदेव ने बीजेपी नेता को जिताने की अपील की, मुसलमानों के लिए कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/2f7e6c3bcb3ef132bea3491225d499f21681191701283271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhind News: योग गुरु बाबा राम देव (Baba Ramdev) एक दिवसीय प्रवास पर भिंड के लहार में चल रही स्वामी चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक का खुले मंच से चुनावी समर्थन किया. इसके साथ ही उन्होंने समुदाय विशेष को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों और उनके पूर्वज एक ही हैं. दोनों के रगों में एक ही खून दौड़ रहा है.
बाबा रामदेव ने किस बीजेपी नेता को जिताने की अपील की
बाबा राम देव सोमवार को भिंड के लहार में हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे. वो यहां पर स्वामी चिन्मयानन्द बापू भागवत कथा में शामिल हुए. इस दौरान योग गुरु रामदेव ने लहार में एकत्रित जनसमूह को देखकर कहा कि उन्होंने आज तक सनातन धर्म के लिए एक छोटी सी जगह पर इतना बड़ा जनसैलाब नहीं देखा.
देश-प्रदेश की राजनीति में जिस तरह संत समाज का भी लगातार इन्वॉल्वमेंट पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है.उसी की तर्ज पर बाबा रामदेव ने भी भागवत कथा के आयोजक और बीजेपी नेता अंबरीश शर्मा का खुले मंच से चुनावी और राजनैतिक समर्थन किया. उन्होंने जनता से आने वाले चुनाव में अंबरीश शर्मा को जिताकर विधायक बनाने की अपील की. उन्होंने मंच से बार-बार राजनीति और सनातन धर्म को जोड़ा. बाबा रामदेव ने कहा कि जो सनातन धर्म से जुड़ा है, सत्ता भी उसी के पास होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के लोग औरंगजेब के जमाने में मुसलमान बने.
मुसलमानों के लिए कही यह बात
भागवत कथा के मंच से बाबा रामदेव ने भिंड की जनता से नशा मुक्ति और योग को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी. इसी मंच से बाबा रामदेव ने मुस्लिम समुदाय को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे लोग इस बात को मानें या न मानें लेकिन हम उन्हें आज भी अपना समझते हैं.क्योंकि आज से 450 वर्ष पहले तक वे मुसलमान जो भारत में रह रहे हैं हमारे पूर्वजों की औलादें थी.मुसलमान तो वे औरंगजेब के आने के बाद बने. उन्होंने कहा कि हमारे पूजा का तरीका अलग हो सकता है लेकिन पूर्वज अलग नहीं हो सकते.
बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हमारे अपने हैं. उनके अंदर भी हमारे जैसा ही खून है,हमारी जैसी ही चमड़ी है.वे हमारे ही कुल वंश के हैं. वे हमारे अपने हैं.अगर कुछ गलत करेंगे तो उन्हें हम समझाएंगे और बार-बार गलत करेंगे तो शासन-प्रशासन अपना काम करेगा. लेकिन हम किसी से नफरत नहीं करेंगे.
ये भी पढें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)