Indore: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले इंदौर पहुंचे उनके हमशक्ल, चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर कह गए ये बड़ी बात
Indore News: योगी आदित्यनाथ को इस तरह सामान्य जन की तरह देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. लोगों के चेहरों पर उस समय मुस्कान थिरकने लगी जब उन्हें यह पता चला कि ये योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट हैं.
MP Elections 2023: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दौरे से पहले उनके हमशक्ल विजेंद्रनाथ योगी इंदौर पहुंचे. यहां उन्होनें रिक्शा चालकों और मजदूरों के हितों की बात की. विजेंद्रनाथ योगी का मानना है कि देश में गरीबों का उत्थान होना जरूरी है. जिन्हें कई बार टिकट मिले, उन्हें मौके देने के बजाए सियासी दलों को नए चेहरों और गरीब वर्ग को चुनाव में उम्मीदवार बनाना चाहिए.
और क्या बोले विजेंद्रनाथ योगी
नंबर वन शहर इंदौर के हृदय स्थल राजबाड़ा क्षेत्र में हलचल सी मचने के बाद उपस्थित आमजन के दिल की धड़कनें उस समय बढ़ गई, जब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बगैर किसी तरह की सुरक्षा के आम जन की तरह घूमते दिखाई दिए. वे हसंते मुस्कराते रेहड़ी, ठेले और रिक्शे वालों से बात कर रहे थे.
योगी आदित्यनाथ को इस तरह सामान्य जन की तरह देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. लोगों के चेहरों पर उस समय मुस्कान थिरकने लगी जब उन्हें यह पता चला कि ये योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट हैं. वैसे इंदौर में 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रोग्राम तय हो चुका है और उसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल विजेंद्रनाथ योगी इन्दौर पहुंच गए.
पुराने विधायकों को हटाकर युवाओं को टिकट देने की अपील
योगी विजेंद्रनाथ ने राजबाड़ा स्थित मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रिक्शा चालक और मजदूरों को 2023 के चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतारने की बात कही है. उन्होंने कहा कि देखिए किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय बेचकर भी आज सर्वोच्च पद हासिल कर देश की तरक्की कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जो 7 से 8 बार विधायक रह चुके हैं उन्हें हटाकर नए युवाओं को विधानसभा में प्रत्याशी घोषित किया जाए. उन्होंने मजदूर वर्ग और ऑटो रिक्शा चालकों से भी चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी रिक्शा चलते थे आज वह प्रदेश चला रहे हैं. विजेंद्र नाथ योगी का साफ तौर पर कहना था कि युवाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: MP News: एमपी में चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने गेस्ट टीचर्स के लिए खोला पिटारा, किया ये बड़ा एलान