UP CM Yogi Adityanath Mahakal Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान सबसे पहले उज्जैन आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद वे फिर इंदौर पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन आ रहे हैं. भतृहरि गुफा के गादीपति महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि योगी आदित्यनाथ महाराज के उज्जैन पहुंचने की जानकारी मिली है. 


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे. उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ को भतृहरि गुफा और बगलामुखी धाम भैरवगढ़ भी आमंत्रित किया गया है. अभी उनके आने की केवल संभावना है. अभी औपचारिक रूप से कोई कार्यक्रम नहीं आया है.


नाथ संप्रदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं योगी आदित्यनाथ
महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है. उनके उज्जैन आने की तैयारी हो चुकी है मगर वे बगलामुखी धाम और भतृहरि गुफा आएंगे या नहीं,  इसका फैसला रात तक हो पाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि योगी आदित्यनाथ के उज्जैन आने को लेकर सुरक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं. वे बगलामुखी धाम में ही रुके हुए हैं.  उज्जैन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से उनका संपर्क जारी है. 


सबसे पहले महाकाल का आशीर्वाद लेंगे सीएम
यह भी बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर में पहुंचने के बाद में सबसे पहले उज्जैन आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर फिर इंदौर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद में इंदौर में आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लेंगे.


यह भी पढ़ें: MP Elections: BJP उम्मीदवारों की दूसरी सूची की तारीख तय, इस दिन आ सकती है कैंडिडेट लिस्ट, 64 सीटों पर हुआ मंथन