Monsoon 2023 in Madhya Pradesh: मानसून (Monsoon 2023) ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. इस वजह प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है तो कई इलाकों हल्क से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत दी है. बारिश से आम लोगों के साथ-साथ किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है. लोग इसका सार्वजनिक इजहार भी कर रहे हैं. इंदौर का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक यंग कपल झमाझम बारिश के बीच सड़क पर ही डांस कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.


इंदौर के किस इलाके का है वायरल वीडियो 


बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इंदौर के भंवर कुआं क्षेत्र का है.मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के इस इलाके में बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान हैं. माना जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा यंग कपल इन्हीं में से किसी स्कूल-कॉलेज या कोचिंग संस्थान का पढ़ने वाला है.






मध्य प्रदेश का मौसम


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने रविवार को सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


यह बी पढ़ें


MP Politics:आपातकाल की बरसी पर वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर लगाया गंभीर आरोप, 1984 दंगों का भी किया जिक्र