Indore News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आपसी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है. दरअसल, हुआ यूं कि दीपावली की रात में हर दिन की तरह लोग एक खाली पड़े मैदान में शराब पी रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों में आपस में विवाद हुआ, जिसके बाद एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं, मृत युवक के दो दोस्तों का फिलहाल इलाज जारी है.
ये घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी इलाके की है, जहां दीपावली की रात रामनगर मैदान में कुछ लोग शराब पी रहे थे. इसी दौरान आकाश सांखले नामक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं, आरोपियों ने सोनू डालसे और राजा मुकाती पर भी जानलेवा हमले किया. मृतक के भाई अनिल सांखले ने बताया कि उसके भाई आकाश सांखले की हत्या दादू, कांचा, पम्मू, राहुल लंगड़ा, कुलदीप और नानू ने की है. मृतक के भाई की मानें तो उसके भाई आकाश से हुए अचानक विवाद के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इधर, विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी की मानें तो हत्या के पीछे के विवाद का कारण अभी तक सामने नहीं आया है और पुलिस पूरे मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है. फिलहाल, पुलिस दोनों तरफ के युवकों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और विवाद की असल वजह जानने में जुटी हुई है. लेकिन दीपावली पर हुई हत्या ने शहर की रौनक को बिगाड़ कर रख दिया है, जिसके पीछे की वजहों को पुलिस तलाश रही है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें :-