Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक अदद एस्ट्रो टर्फ मैदान की बाट जोह रहे खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से आश्वासन मिला है. खेल विभाग के एक वरिष्ठ अफसर ने आज भरोसा दिलाया कि हॉकी की इस नयी पौध की ट्रेनिंग के लिए माकूल इंतजाम किए जाएंगे. गौरतलब है कि बीते चार वर्षों में इंदौर के जिला जेल की चहारदीवारी से सटे फुटपाथ पर युवा खिलाड़ियों के हॉकी खेलने की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और मीडिया भी इस मुद्दे को लगातार उठाता रहा है. लेकिन इन खिलाड़ियों को मैदान अब तक नसीब नहीं हो सका है.
युवा खिलाड़ियों को मिला राज्य सरकार की तरफ से आश्वासन
इस बारे में पूछे जाने पर राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग के निदेशक रवि कुमार गुप्ता ने इंदौर में पत्रकारों से कहा, "आपने (मीडिया) इस तरफ हमारा ध्यान दिलाया है, तो हम इंदौर में संबंधित हॉकी खिलाड़ियों के लिए मैदान का उचित इंतजाम करेंगे. आपको आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे." साल 1940 में स्थापित प्रकाश हॉकी क्लब से जुड़े खिलाड़ी मयंक वर्मा ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि शहर में एस्ट्रो टर्फ मैदान के अभाव में उन जैसे कई युवा खिलाड़ी जिला जेल की चहारदीवारी से सटे फुटपाथ पर पिछले चार साल से खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने को मजबूर हैं.
हॉकी की ट्रेनिंग के लिए एस्ट्रो टर्फ मैदान का अभाव होगा दूर
उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म "चक दे इंडिया" (2007) से नयी ख्याति पाने वाले देश के पूर्व गोलकीपर मीररंजन नेगी भी इसी फुटपाथ पर युवा खिलाड़ियों को अक्सर खेल के गुर सिखाते हैं. वर्मा ने कहाब, "हमारे क्लब के पुराने मैदान की जगह पर इंदौर नगर निगम ने जल शोधन संयंत्र बना दिया है. वैकल्पिक मैदान के अभाव में हम फुटपाथ पर प्रशिक्षण लेने को मजबूर हैं. नये मैदान को लेकर हमें सरकार की ओर से कोरे आश्वासन ही मिले हैं."