Bhopal News: युवक कांग्रेस ने गुरुवार को भोपाल (Bhopal) में महंगाई (Inflation), बेरोजगारी (Unemployment) और आदिवासियों (Tribes) के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. व्यापम चौराहे से कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री निवास को घेरने के लिए निकले. पुलिस ने रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया. पुलिस (Police) ने वहां कांग्रेस नेताओं पर पानी की बौछार की. इसके बाद पुलिस ने कुछ कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए. 


प्रदर्शन में क्या बोले कमलनाथ


कांग्रेस के इस प्रदर्शन को 'युवा शंखनाद' नाम दिया गया था. करीब डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस प्रदर्शन में शामिल होने से पहले कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, ''युवा मध्य प्रदेश को बचाने की इस लड़ाई को मजबूत बनाएं.'' उन्होंन कहा कि सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी ही चुनौती नहीं है. हमारी संस्कृति को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. आज बीजेपी के पास तीन चीजें हैं- पुलिस, पैसा और प्रशासन. याद रखिए हम न पैसे, न पुलिस और न प्रशासन से दबेंगे. प्रदर्शन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि अगले चुनाव में युवाओं को ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए. वहीं अरुण यादव ने कहा, ''मैं युवा हूं और कमलनाथ भी युवा हैं, हम उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे.''






 


प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए दिग्विजय


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने कहा, ''हमें इस देश में, प्रदेश में बढ़ती अव्यवस्था को लेकर जन आंदोलन करना है.'' 'युवा शंखनाद' में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी शामिल हुए.


यह भी पढ़ें


MP Police Constable Recruitment: दो कैंडिडेटों की मौत के बाद पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट टला, अब इस तारीख के बाद होगा


Jabalpur News: पुलिस भर्ती में दो दिनों में दो मौतें, 800 मीटर की दौड़ के दौरान बेहोश हुए थे दोनों कैंडिडेट