Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना इंदौर के पंढरीनाथ थाने के कबूतरखाना क्षेत्र कीहै. बताया जा रहा है कि दोपहर में हुए विवाद के बाद हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. मृतक का नाम शानू उर्फ रियाज बताया जा रहा है. वहीं इस घटना में तीन युवक घायल हुए है. बताया जा रहा है कि हमलावर सलमान लाला गैंग के थे जिन्होंने पहले हवाई फायर किया और फिर चाकू से गोंदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. दोपहर में क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था.
जानकारी के अनुसार कुख्यात रिजवान लाला और उसकी गैंग ने रविवार को कबूतरखाना क्षेत्र में पुलिस चौकी से पचास मीटर दूर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. हमलावरों ने पहले मृतक की बुआ के लड़के को पीटा, वह जब रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तो गैंग ने मोहल्ले में आतंक मचाया. आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पुलिस की कॉम्बिंग गश्त की धज्जिायां उडाते हुए हथियार लेकर निकले. घरों में तोड़फोड़ की, गोलियां चलाई और फिर मृतक की हत्या कर भाग गए. घटना के बारे में एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक रियाज उर्फ शानू अब्बासी (30) पिता मोहम्मद युसूफ है. घटना रात 8 बजे कबूतर खाना में हुई है.
मृतक को चाकू से गोदा
अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार जेल में बंद कुख्यात बदमाश सलमान लाला के भाई रिजवान लाला और उसके साले गोलू और उनके साथी मुजम्मिल पिता बादशाह, बादशाह, फिरोज, गुलाम नवी, गुलाम रसुल, शानू ने पहले इलाके में आकर हवाई फायर किए. इसके बाद ये लोग मृतक रियाज के घर में जा घुसे. घर पर उसे अकेला देखकर बदमाशों ने चाकू-तलवारों से उस पर वार कर दिए. यही नहीं बदमाशों ने परिवार की महिलाओं से भी मारपीट की और हवाई फायर कर घरों के कांच फोड़ डाले.
क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद
मृतक के परिजन मोहम्मद अकरम ने बताया कि मृतक रियाज उर्फ शानू का बदमाशों से कोई लेना-देना नहीं था. वह एक दवा कंपनी में एमआर का काम करता था. उसकी कुछ साल पहले ही शादी हुई थी. परिवार में पत्नी, दो बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि बदमाश मृतक रियाज के फुफेरे भाई अफजल को मारने के लिए आए थे. जानकारी के अनुसार रविवार को अफजल घर के पास गली में ही क्रिकेट खेल रहा था तो बदमाश गोलू बारी साथियों के साथ आया और उस पर हमला कर मारपीट की. इसके बाद अफजल रिपोर्ट लिखवाने पंढरीनाथ थाने पहुंचा. ये बात पता चलते ही बदमाश गोलू रिजवान सहित पूरी टीम के बदमाशों को अफजल को मारने की नियत से हथियार लेकर उसके घर आ गया.
ये भी पढ़ें: