सीहोर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले की बुधनी तहसील में बीते दिन एक सनसनीखेज वारदात हुई. इसमें एकतरफा प्यार के चलते एक युवक की जान चली गई. सिरफिरी आशिकी के चलते युवक जिस युवती को परेशान कर रहा था, उस युवती के भाई और उसके दोस्तों ने मिलकर युवक की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है पूरा मामला


बुधनी की टेक्सटाइल वर्धमान फैक्ट्री में काम करने वाला सोनू जाटव फैक्ट्री में काम करने वाली एक युवती से एकतरफा मोहब्बत कर बैठा. इसकी वजह से वह लगातार युवती को परेशान कर रहा था. युवती सोनू को पसंद नहीं करती थी. लगातार छेड़छाड़ से परेशान युवती ने सोनू जाटव की जानकारी अपने परिवार वालों को दी. 


जानकारी के अनुसार युवती के परिवार वालों ने सोनू को कई बार समझाया. लेकिन इसके बावजूद एकतरफा मोहब्बत का जुनून उसपर कुछ इस तरह था कि वह बार-बार युवती को परेशान करता रहा. शुक्रवार को सोनू ने जब फिर से युवती को परेशान करने की कोशिश की तो युवती ने घर पहुंच कर अपने भाई संजय प्रसाद को यह बात बताई. इसके बाद संजय अपने दोस्तों के साथ रात के समय सोनू के घर पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया.


पुलिस ने इस मामले में क्या बताया


एसडीओपी सीएम द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि संजय और उसके चार दोस्त रॉड और लाठी लेकर रात करीब 12 बजे सोनू के घर पहुंचे और उनके बीच जमकर मारपीट हुई. सोनू को इस प्रकार मारा गया कि उसकी अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही आरोपियों ने हथियारों को पास के कुएं में फेंक दिया और फरार हो गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है. 


यह भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश में एक पेड़ की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते हैं पुलिस के जवान, क्या आप इस पेड़ के बारे में जानते हैं


Satna News: सतना के शहीद का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा उनके गांव, सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई