Rajasthan News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि जिस समय महाराजा सवाई जयसिंह ने जयपुर शहर को बसाया था. जिस तरह से सड़कें चौड़ी बनाई गई थीं. उसे देखने के बाद सभी को सीख मिलती है. हेरिटेज को संभालने में यहां के नागरिकों को भी साथ देना होगा. शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा. उन्होंने जयपुर हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव को कहा कि स्वच्छता और सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाए. इसके लिए बेहतर रणनीति बनाए.
सवाई जयसिंह की जंयती पर दी श्रद्धांजलि
वहीं मेयर कुसुम यादव ने कहा कि हम स्वच्छता के लिए काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में शहर में बेहतर चीजें देखने को मिलेंगी. दरअसल, दिया कुमारी ने जयपुर के संस्थापक पूर्व महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती पर स्टेचू सर्किल पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने सारी बातें कही. बता दें कि दीपावली के बाद से जयपुर में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है. इसलिए अब यहां पर स्वछता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
‘जयपुर के विकास को संजोने का काम करें’
डिप्टी सीएम ने कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रुप में बसाया गया था जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों तक योजनाबद्ध तरीक़े से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे है. उन्होंने कहा कि जयपुर अब एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है और ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम जयपुर के विकास को संजोने का काम करें.
दिया कुमारी ने जोर देकर कहा कि हेरिटेज को बचाने के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी ना केवल सरकार और स्थानीय प्रशासन की है बल्कि शहर के नागरिकों की भी है. उन्होंने आवाह्न किया कि जयपुर शहर को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप तीन शहरों में शामिल करने के प्रयास किए जाए.
यह भी पढ़ें: दौसा सीट पर भितरघात में फंसा चुनाव! बड़े नेताओं की जनसभाओं के बाद जीत की तस्वीर हो पाएगी साफ