Maharashtra Board To Declare HSC Results 2020 By 15th July: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 12वीं यानी एचएससी का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक घोषित कर सकता है. हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर बोर्ड ने अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बारहवीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किया जा सकता है. डिक्लेयर होने के बाद एमएसबीएसएचएसई का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है, जिनका पता है mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahresult.nic.in. जहां बारहवीं के रिजल्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध है वहीं दसवीं यानी एसएससी के रिजल्ट के बारे में बोर्ड ने अभी कोई सूचना नहीं दी है. हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि एमएसबीएसएचएसई बोर्ड का एसएससी रिजल्ट एचएससी रिजल्ट के घोषित होने के बाद घोषित हो सकता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं कि एसएससी रिजल्ट जुलाई के एंड तक आएगा.


लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म –


इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स और एचएससी में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, जो रिजल्ट के इंतजार में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 जुलाई तक रिजल्ट डिक्लेयर करने की बात वहां की एमएसबीएसएचएसई की चेयरपर्सन शकुंतला काले ने कही. इसके पहले उन्होंने चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे और एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी. शकुंतला काले ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में बहुत समय लग गया क्योंकि कॉपियां टीचर्स तक पहुंच ही नहीं पा रही थीं. हालांकि कोरोना और लॉकडाउन के बावजूद सारा कार्य पूरा कर लिया गया है और जल्द ही एमएसबीएसएचएसई का दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.


ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट –


एमएसबीएसएचएसई का पिछले साल यानी 2019 का रिजल्ट 8 जून को घोषित किया गया था. दोनों क्लासेस के रिजल्ट एक साथ डिक्लेयर हुए थे. जहां एसएससी का कुल पास प्रतिशत 77.10 गया था वहीं एचएससी का कुल पास प्रतिशत था 85.88. एचएससी में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.25 परसेंट था जबकि लड़कों का था 82.40 प्रतिशत. वहीं एसएससी में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 82.82 प्रतिशत था और लड़कों का 72.18 प्रतिशत. इस बार के आंकड़ें कैसे होंगे यह रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ही पता चलेगा.


IAS Success Story: साक्षात्कार तक पहुंचकर भी चयनित न होने वाली ममता ने आखिरी क्षण तक नहीं हारी हिम्मत और बन गईं टॉपर 

KBC: रणबीर और कैटरीना से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं?