Corona Update: गुजरात और महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर सता रहा लोगों में डर
Coronavirus News: गुजरात में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 12,24,214 हो गई और एक संक्रमित की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,943 हो गई.
![Corona Update: गुजरात और महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर सता रहा लोगों में डर Maharashtra Corona Update Gujarat corona update coronavirus in Maharashtra and Gujarat Corona Update: गुजरात और महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर सता रहा लोगों में डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/5639f8adb4501e35c0198c5127fda2a8_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Corona Update: गुजरात(Gujrat) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 12,24,214 हो गई और एक संक्रमित की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,943 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में लगभग एक महीने में पहली बार कोविड-19 से जुड़ी मौत की सूचना मिली. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 12 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 12,13,173 हो गई. इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 98 हो गई है.
24 घंटे में 82,661 लोगों का हुआ कोविड-19 टीकाकरण
पिछले 24 घंटे में 82,661 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और राज्य में अब तक टीके की 10.70 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव कोविड-19 से मुक्त हैं क्योंकि वर्तमान में एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं है.
महाराष्ट्र में क्या है हाल?
वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोविड-19 के 179 नए मामले आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 अधिक हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,382 हो गई. जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,47,831 हो गई.
मुंबई संक्रमितों की संख्या बढ़कर 762 हुई
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. मुंबई में कोविड-19 के 91 मामले आए. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 762 हो गई. बुलेटिन में कहा गया है कि सिंधुदुर्ग, सांगली, कोल्हापुर, नंदुरबार, नांदेड़, उस्मानाबाद, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल, वर्धा, भंडारा और चंद्रपुर जिलों में एक भी उपचाराधीन मामला नहीं है. विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है जो परभणी जिले से है. राज्य की मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है.
यह भी पढ़े-
Maharashtra News: 12 घंटे के भीतर 5 IPS अधिकारियों के तबादले पर लगी रोक, जानिए क्या है पूरा मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)