पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 7827 नए मामले सामने आए, 173 मरीजों की हुई मौत
मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,263 मामले सामने आए, जबकि 1,441 लोग ठीक होकर घर चले गए. इस दौरान 44 लोगों की मौत हुई है. शहर में अब कोरोना के कुल मामले 92,720 तक पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा अब ढाई लाख के पार चला गया है. बीते 24 घंटे में राज्य में 7,827 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इस दौरान 173 लोगों की मौत हुई है. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का कुल आंकड़ा 2,54,427 तक जा पहुंचा है. इसमें से 1,40,325 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना से 10,289 लोगों की जान गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कुल 3,340 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 13,17,895 नमूनों की जांच की गई है. वहीं, राज्य में फिलहाल 1,03,813 एक्टिव मरीज़ हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
मुंबई में कितने मामले आए? मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,263 मामले सामने आए, जबकि 1,441 लोग ठीक होकर घर चले गए. इस दौरान 44 लोगों की मौत हुई है. शहर में अब कोरोना के कुल मामले 92,720 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 64,872 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है, जबकि 22,556 एक्टिव मरीज़ हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. बीएमसी के मुताबिक मुंबई में मौतों का कुल आंकड़ा 5,285 तक जा पहुंचा है.
राजभवन में 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव दक्षिण मुंबई में स्थित राजभवन के 16 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन खबरों का खंडन किया है कि वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं. कोश्यारी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बिल्कुल ठीक हूं और खुद को पृथक नहीं किया है। मैंने संबद्ध जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं. ’’
उन्होंने कहा कि वह सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे नियमों का का सख्ती से पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि राजभवन के जो कर्मचारी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें वहीं पर उनके आवासीय परिसर में क्वारंटीन कर दिया गया है.