(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में कल हो सकता है सरकार का गठन, सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे शपथ
Maharashtra Oath Ceremony: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब शपथ ग्रहण की तारीख का इंतजार किया जा रहा है. इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति की अगला सीएम कौन होगा इस पर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन शपथ ग्रहण को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ कल हो सकती है. सीएम के अलावा डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. यह कार्यक्रम राजभवन में होगा. कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. महायुति अप्रत्याशित जीत के बाद सरकार बनाने जा रही है जबकि एकबार फिर महाविकास अघाड़ी को विपक्ष में बैठना होगा.
2022 में जब एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाया था तब कम बीजेपी की सीटें ज्यादा थीं. बावजूद इसके एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया गया. ऐसे में अब सवाल है कि जब इस बार बीजेपी की सीटें अप्रत्याशित रूप से पहले से और ज्यादा आई हैं तो क्या सीएम बीजेपी का होगा? निर्वतमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस यह कह चुके हैं कि पार्टियां बैठकर तय करेंगी कि कौन सीएम होगा. सीएम के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है.
सीएम के चेहरे पर आ चुकी है अलग-अलग राय
हालांकि शिवसेना हो या बीजेपी या फिर अजित पवार की एनसीपी, तीनों ही पार्टियों के नेता अपने-अपने शीर्ष नेता को इस पद पर देखना चाहते हैं. इसको लेकर मीडिया में बयान भी दे चुके हैं. दूसरी तरफ विपक्षी महाविकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे भी कह चुके हैं कि बीजेपी का सीएम बनना चाहिए. चुनाव प्रचार के दौरान एबीपी न्यूज से बातचीत में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने संभावना जताई थी कि अगला सीएम बीजेपी का ही होगा.
अगर बीजेपी का सीएम होगा तो क्या देवेंद्र फडणवीस को दोबारा कमान दी जाएगी या पार्टी किसी नए चेहरे को सामने लाएगी. कल इन सभी सवालों के जवाब मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें - Maharashtra Politics: असली बनाम नकली की लड़ाई में पास एकनाथ शिंदे के सामने एक और चुनौती! अब ऐसे होगी नैय्या पार?