मुंबईः महाराष्ट्र कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब राज्य सरकार के एक मंत्री भी इसकी चपेट में आ गए हैं. उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री असलम शेख ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए आइसोलेशन में होने की जानकारी दी. महाराष्ट्र सरकार में ये चौथे मंत्री हैं, जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं राज्य में संक्रमण के मामले 3 लाख के पार पहुंच गए हैं.
संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील
महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में कपड़ा मंत्री असलम शेख ने कहा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है और उन्होंने संपर्क के आए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की.
शेख ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सूचित करता हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें अभी संक्रमण के लक्षण नहीं है और मैंने स्वयं को पृथक-वास में रखा है. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं.’’
अव्हाड़, चव्हाण और मुंडे भी थे संक्रमित
मुंबई की मलाड-पश्चिम सीट से कांग्रेस विधायक शेख ने कहा कि वह घर से काम करना जारी रखेंगे. शेख उद्धव ठाकरे सरकार के चौथे मंत्री हैं, जो संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले राज्य के मंत्री जितेंद्र आव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे भी संक्रमित पाए गए थे. उपचार के बाद वे संक्रमण मुक्त हो गए.
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख के पार पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 9,518 मामले आए और अबतक राज्य में ये आंकड़ा 3 लाख 10 हजार 455 तक पहुंच चुका है. वहीं राज्य में अबतक 11,854 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें
झारखंडः कोरोना संक्रमित मरीज के घर चोरी से पहले चोरों ने बनाया मटन, फिर उड़ा दिए कैश और जेवर
जम्मूः कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन का फैसला, जिले में रहेगा 'वीकेंड लॉकडाउन