Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में अप्रैल से जून महीने के बीच भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है. महाराष्ट्र में इस महीने गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र में अप्रैल से मई महीने के बीच में ज्यादा गर्मी का अनुमान लगाया है. राज्य में करीब 20 दिनों तक हीटवेव की संभावना जताई गई है. इस दौरान लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है.
आईएमडी ने सोमवार (1 अप्रैल) को कहा कि देश में अप्रैल से जून की अवधि के दौरान लोगों को बेहद ही अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मध्य और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भागों पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है.
महाराष्ट्र में हीटवेव करेगी लोगों को परेशान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि के दौरान महाराष्ट्र समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. मध्य और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में इसकी अधिक संभावना है. मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 20 दिनों तक लू चल सकती है. आम तौर पर हीटवेव की स्थिति 4 से 8 दिन तक रहती है.
महाराष्ट्र के अलावा किन राज्यों में गर्मी का बुरा प्रभाव
आईएमडी ने मौसम की भविष्वाणी करते हुए कहा है कि अप्रैल में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तरपूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में सामान्य से नीचे अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. अप्रैल से जून की अवधि के दौरान मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्म हवा चलने की संभावना है. आईएमडी (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में गर्मी का सबसे बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना जताई है. इस अवधि के दौरान लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
Nagpur News: नागपुर में बिल्डर से 200 करोड़ रुपये की ‘जबरन वसूली’ की कोशिश, दो भाइयों के खिलाफ FIR