Nashik Train Accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक (Nashik) के नजदीक लहाविट और देवलाली स्टेशन (Lahavit and Deolali stations) के बीच रविवार दोपहर लोकमान्य तिलक- जयनगर एक्सप्रेस (Pawan Express) ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा और राहत टीम को मौके पर रवाना किया गया.


सुबह तीन बजकर दश मिनट पर हुआ है हादसा
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा अपराह्न करीब तीन बजकर 10 मिनट पर भुसावल खंड में हुआ.इस संबंध में मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन (एटीआर) को मनमाड से रवाना किया गया जबकि चिकित्सा उपकरण राहत ट्रेन को भुसावल से भेजा गया. उन्होंने बताया कि इगतपुरी से भी चिकित्सा वैन को मौके पर भेजा गया.


Maharashtra News: मस्जिदों को राज ठाकरे की धमकी के बाद MNS दफ्तर के बाद बजा हनुमान चालीसा, लगे 'जय श्री राम' के नारे


घायलों को कराया गया है अस्पताल में भर्ती
अधिकारी ने बताया कि हादसे में मुकेश कुमार महतो (48) को दाएं घुटने में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें निकट के जयराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य यात्री लक्ष्मीचंद (52) को मामूली चोट आई है. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर 022-22694040 और 022-67455993, नासिक रोड स्टेशन पर 0253-2465816, भुसावल स्टेशन पर 02582-220167 और आपदा प्रबंधन कक्ष में 54173 पर फोन कर लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं.


हादसे के बाद इन ट्रेनों को रोका गया
12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, 12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12188 जबलपुर गरीब रथ 11071 वाराणसी एक्सप्रेस 01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल. इसके अलावा 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस वाया दिवा-वसई के रूट में बदलाव किया गया है.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra News: MNS चीफ राज ठाकरे के घर पहुंचे नितिन गडकरी, जानें- मुलाकात के बाद क्या कहा?