Bird Flu in Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हाल में शाहपुर के एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू के मामलों का पता चला है. ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने कहा, ‘‘हाल में शाहपुर तहसील के वेह्रोली गांव के पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत हो गई. उनके नमूने परीक्षण के लिए पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजे गए और परिणामों में पुष्टि हुई कि उनकी मौत एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी.’’


उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों में पाले जा रहे लगभग 25,000 पक्षियों को अगले कुछ दिनों में मार दिया जाएगा. डांगडे ने कहा कि जिले का पशुपालन विभाग अन्य पक्षियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय को यहां बर्ड फ्लू के मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है.






इसे लेकर ठाणे के डीएम और कलेक्टर राजेश जे. नार्वेकर ने बताया ''ठाणे जिले के शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए लगभग 100 मुर्गियों की अचानक मौत हो गई. उनके नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं.'' जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: Nana Patole की PM मोदी से मांग, महाराष्ट्र के 'अपमान' के लिए शिव जयंती पर मांगे माफी 


Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार को बॉम्बे HC की फटकार, कहा- 'थानों में सीसीटीवी लगाने के नाम पर कर दिए 60 करोड़ रुपये बर्बाद'


Annual Crime Report Mumbai: मुंबई में महिलाओं और बच्चों का शोषण करने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, बनाया खास डाटाबेस