Mumbai Corona Update: मुंबई में चढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 135 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस साढ़े छह सौ के पार
Mumbai Covid Update: 135 में से 11 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इसी के साथ मुंबई में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है, जिसमें से 33 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.
Mumbai Corona Case: मुंबई में आज कोरोना वायरस के 135 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान कोरोना से मौत का कोई केस नहीं मिला. इसी के साथ शहर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 663 हो गई है. 135 में से 11 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इसी के साथ मुंबई में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है, जिसमें से 33 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. वहीं मुंबई में कोरोना का रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत है.
'पिछले दो सप्ताह में कोरोना केसों में 3.5 गुना बढ़ोत्तरी'
भारत में कोरोना के केसों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले दो सप्ताह में कोरोना के मामलों में देशभर में 3.5 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली के चार, केरल और महाराष्ट्र के दो-दो जिलों और गुजरात के एक जिले में साप्ताहिक टीपीआर (Test Positivity Rate) सबसे अधिक दर्ज किया गया है.
पूर्व मंत्री छगन भुजबल कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल ने मंगलवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे पहले भी भुजबल महामारी के दौरान कोविड-19 से ग्रस्त हुए थे. एनसीपी नेता ने अपने संक्रमित होने की सूचना ट्विटर पर साझा की है. वह हाल ही में नासिक जिले में स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र येओला के दौरे पर गए थे.
भुजबल ने कहा कि येओला से नासिक लौटने के बाद से उन्हें बुखार है. सोमवार को उन्होंने कोविड की जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एनसीपी नेता ने पिछले दो-तीन दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कहा है कि अगर उन्हें बुखार, सांस लेने में परेशानी, जुकाम और गला खराब हो तो वे तत्काल अपना कोविड जांच कराएं. पूर्व मंत्री ने लोगों से मास्क लगाने और हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने को भी कहा है. अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले में मंगलवार को 11 नये मामले मिले हैं. जिले में अभी तक कुल 4,82,642 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Influenza Cases: इस साल मार्च महीने में मुंबई में इंफ्लुएंजा के कितने केस हुए दर्ज? यहां पढ़ें आंकड़ा