Corona in Mumbai Police: महाराष्ट्र सहित पूरा देश में इस समय कोरोना की चपेट में है. इस समय महाराष्ट्र में कोरोना लगातार पुलिसवालों को अपनी चपेट में ले रहा है. मुंबई में बुधवार को 146 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए. एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं, इससे पहले इसी साल 10 जनवरी 126 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे.


इस नए आंकड़े के साथ अब मुंबई पुलिस फोर्स में 884 लोग सक्रमित हैं. वहीं मार्च 2020 से अब तक की बात करें तो 10,123 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही 126 पुलिसकर्मी अपनी जान भी गंवा चुके हैं.  वहीं पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो 265 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. 






मुंबई में फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना


शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति की बात करें तो मुंबई में 13 हजार 702 नए मामले सामने आए. इसी के साथ यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 95 हजार 123 हो गई है. इस दौरान छह मरीजों की मौत भी हुई है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 16 हजार 426 हो गया है.


राज्य में भी बढ़ रहे मामले


मुंबई के साथ-साथ पूरे राज्य में कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 46 हजार 406 नए मामले दर्ज किए गए हालांकि ये एक दिन पहले की तुलना में 317 कम हैं. वहीं इस दौरान 36 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में इस समय 2 लाख 51 हजार 828 सक्रिय मामले हैं. 


ये भी पढ़ें


Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए 46 हजार से ज्यादा केस


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर सहित तमाम शहरों में आज फ्यूल किस रेट पर मिल रहा है, जानिए यहां


Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में आज थम सकता है कई दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला, बढ़ गई है ठंड