Bird Flu in Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे से पक्षियों में फ्लू के मामले सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ठाणे के शाहपुर में सामने आए बर्ड फ्लू के मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि जिले के अन्य हिस्सों में इसके फैलने की आशंका नहीं है.
इसे लेकर ठाणे जिला परिषद के जन संपर्क अधिकारी पंकज चव्हाण ने बताया कि शुक्रवार को सुबह तक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया (Standard operating procedure) का पालन करते हुए शाहपुर में पक्षियों के कम से कम 15,600 चूजों को मार दिया गया. अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन अन्य स्थानों पर बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है.
फ्लू से हुई थी 100 पक्षियों की मौत
हाल में शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने पूर्व में कहा था कि मृत पक्षियों से एकत्र किए गए नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजा गया और परिणाम से पुष्टि हुई कि पक्षियों की मृत्यु एच5एन1 (H5N1) एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी.
नार्वेकर ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में खेतों में पक्षियों को मारने के लिए एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि शाहपुर से बर्ड फ्लू के मामलों के अलावा जिले के किसी अन्य हिस्से में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: गेम की लत बनी जानलेवा, माता-पिता ने किया मना तो 14 साल के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान