Corona Attack on Mumbai Police: मुंबई में कोरोना का कोहराम जारी है. मुंबई में पिछले 48 घंटे में 2 पुलिस कर्मियों की जान कोरोना के कारण चली गई है. मुंबई के नागपाड़ में मोटर वाहन विभाग के सब इंस्पेक्टर की जान कोरोना के कारण चली गई है. इस सब इंस्पेक्टर का नाम महेंद्र भाटी था. महेंद्र भाटी मुंबई पुलिस के मोटर परिवहन विभाग में कार्यरत थे. उनकी मौत कोरोना के कारण शनिवार को हुई थी. वहीं आंकड़ों की बात करें तो अब तक 125 मुंबई पुलिसकर्मियों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है.


सीने में दर्द के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महेंद्र भाटी एमवी विभाग के एक वरिष् अधिकारी ने लिए ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे औऱ गोरेगांव के पुलिस शिविर में रहते थे. शनिवार को लगभग 3 बजे उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. लीलाती अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई. भाटी को इसी साल 30 अप्रैल को पुलिस बल से सेवानिवृत होना था.

8 दिन में 523 पुलिकर्मी हुए संक्रमित
मुंबई पुलिस पर कोरोना का वार लगातार जारी है. मुंबई पुलिस में पिछले 8 दिनों में 523 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इससे कोरोना के तीसरी लहर का असर पुलिस प्रशासन पर साफ देखा जा सकता है. वहीं पिछले 24 घंटे में मुंबई पुलिस के 161 कर्मी संक्रमित हुए हैं. इनमें से 34 वैसे पुलिसकर्मी है जो एक से अधिक बार संक्रमित हुए हैं. आपको बता दें कि  मुंबई पुलिस के सह आयुक्त विश्वास नांगरे पाटील भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.


 यह भी पढ़ें:


Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में भयानक रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना, जानिए 1 से 9 जनवरी तक मुंबई में कितने बढ़े मामले


Mumbai Corona Cases: मुंबई में लगातार तीसरे दिन आए 20 हजार से ज्यादा मामले, धारावी बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट