BEST To Add 20 Digital Bus: सीएसएमटी और नरीमन प्वाइंट/कफ परेड के बीच दो मार्गों पर डिजिटल बसों को लेकर लोगों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद, BEST ने इस महीने कुछ अन्य मार्गों पर 20 और बसें शुरू करने का फैसला किया है.सारी बसों में पेपललेस लेनदेन के साथ टैप-इन और टैप-आउट की सुविधा होगी.


लोगों से मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स


बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने कहा कि टैप इन, टैप आउट बसें काफी पॉपुलर हो रही हैं. ये सभी बसें 80% फुल चल रही हैं. लोग मोबाइल ऐप या चलो समार्टकार्ड का उपयोग कर इन बसों की सर्विस ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि यात्री बस में चढ़ते समय टैप इन  और बस से उतरते समय टैप आउट का प्रयोग करते हैं. टैप इन-टैप आउट के साथ ही उनका किराया कैल्कुलेट हो जाता है और उनके मोबाइल या स्मार्टकार्ड वॉलेट से किराया काट लिया जाता है. उन्होंने कहा कि बसों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हमें यह उम्मीद है कि महीने के अंत तक ये बसे 90% फुल चलेंगी.



बेस्ट में 2027 तक होंगी 100% इलेक्ट्रिक बसें


बता दें कि ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए बेस्ट 12 महीनों के लिए 2100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करेगा. बेस्ट ने इसके लिए ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक के साथ करार किया है. ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक की सहायक कंपनी EVEY इन इलेक्ट्रिक बसों को या तो सीधे या विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से खरीदेगी. BEST का लक्ष्य 2023 तक अपने बेड़े को 50% इलेक्ट्रिक बनाना है, जबकि उसने   2027 तक  अपने बेड़े को 100% इलेक्ट्रिक  बनाने का लख्य रखा है. एक बार चार्ज होने पर ये बसे 200 किमी तक चल सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


Mumbai में बैन प्लास्टिक के खिलाफ BMC सख्त, उल्लंघन करने वाले जुर्माने के साथ भेजे जाएंगे जेल


पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर BJP प्रवक्ता Nupur Sharma के खिलाफ FIR दर्ज, लगाया ये आरोप