Central, Western Railway will get 20 new AC trains: मध्य और पश्चिम रेलवे पर नई एसी लोकल ट्रेन सेवाएं जल्द ही शुरू होने की संभावना है. मध्य और पश्चिम रेलवे लाइन पर 20 नई एसी सेवाएं शुरू की जाएंगी. वर्तमान में मध्य रेलवे की मेनलाइन पर 44 लोकल ट्रेनें चलती हैं. हार्बर लाइन पर एसी लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल नहीं बढ़ा है, इसलिए सेंट्रल रेलवे हार्बर रेलवे पर सभी एसी लोकल ट्रेन सेवाओं को बंद कर उन्हें सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन पर डायवर्ट करेगा. 1 मई से 8 मई के बीच मध्य रेलवे में प्रतिदिन 28 हजार 141 यात्रियों ने एसी लोकल ट्रेनों में यात्रा की. कुल मिलाकर 24 हजार 842 यात्रियों ने मध्य रेलवे और 3 हजार 299 यात्रियों ने हार्बर रेलवे से यात्रा की.



हार्बर लाइन पर एसी ट्रेनों का कम इस्तेमाल, बंद होगी सेवा


वहीं अप्रैल में प्रतिदिन लगभग 19 हजार 761 यात्रियों ने यात्रा की. 19 हजार 761 यात्रियों में से 17 हजार 473 यात्रियों ने मध्य रेलवे से और 2 हजार 288 यात्रियों ने हार्बर रेलवे से यात्रा की. मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हार्बर रेलवे लाइन पर एसी लोकल ट्रेनों के कम इस्तेमाल के कारण, एक ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा और उसे मुख्यलाइन पर शिफ्ट किया जाएगा.


पश्चिम रेलवे पर नई एसी सेवाएं शुरू की जाएंगी क्योंकि जोनल रेलवे को नई एसी लोकल ट्रेनें मिलेंगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास तीन एसी ट्रेनें चालू हैं. एक ट्रेन समय-समय पर ओवर हॉल के लिए है. एसी ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़ाने पर चर्चा चल रही है. इन ट्रेनों को वर्तमान ट्रेनों से बदला जाएगा.


किराया घटने के बाद एसी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ी


इसके अलावा रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिन यात्रियों के लिए सीमित एसी लोकल ट्रेन सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. बता दें कि 5 मई से सिंगल यात्रा पर किराए में 50% की कमी के बाद एसी लोकल में सवारियों की संख्या बढ़ गई है. राज्य सरकार ने मध्य और पश्चिम रेलवे दोनों लाइनों के लिए किराया घटाया था.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में बदला मौसम का मिजाज, जानें- बारिश को लेकर क्या है आईएमडी का अनुमान


सांसद नवनीत राणा की MRI की तस्वीरे वायरल होने पर लीलावती अस्पताल को BMC का नोटिस, 48 घंटों में जवाब देने को कहा