Agniveer Trainee suicide: भारतीय नौसेना के लिए अग्नीवीर की ट्रेनिंग ले रही 20 वर्षीय महिला ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान अपर्णा नायर के तौर पर हुई है. अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अपर्णा नायर भारतीय नौसेना के जहाज पर ट्रेनिंग कर रही थी.
उन्होंने बताया कि जैसे ही अपर्णा के सुसाइड करने की जानकारी मिली वैसे ही घटनास्थल पर नौसेना के डॉक्टर्स पहुंच गए और महिला की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. मुंबई की मलवानी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और पड़ताल शुरू कर दी है. अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही महिला के सुसाइड से अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.
अग्निवीर अमृतपाल ने भी की थी आत्महत्या, नहीं मिला सैन्य सम्मान
इससे पहले अमृतपाल सिंह नाम के अग्निवीर ने भी आत्महत्या कर ली थी. हालांकि आत्महत्या के बाद उन्हें सैन्य सम्मान न मिलने के बाद विवाद भी खड़ा हुआ था. इस विवाद पर सेना ने साफ कहा कि अमृतपाल की मौत उन्हीं की चलाई गोली से हुई है ऐसे में उन्हें सेना के नियमों के तहत सैन्य सम्मान नहीं दिया जा सकता.
कौन होते हैं अग्निवीर, सेना को लेकर कब से प्रचलन में है ये शब्द
मालूम हो कि अग्निवीर शब्द का इस्तेमाल उन सैनिकों के लिए होता है, जो अग्निवीर योजना के तहत फौज में भर्ती हो रहे हैं. इस योजना का ऐलान 14 जून 2022 को हुआ था. अब अग्निपथ योजना ही फौज में भर्ती होने वाले सैनिकों के लिए एकमात्र जरिया है. अग्निवीर योजना के तहत फौज में भर्ती होने वाले सैनिक चार साल तक सेना में सेवा देंगे. इस योजना के तहत आने वाले सैनिकों को छह महीने की ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की तैनाती दी जाएगी.