Eknath Shinde Reaction on 2000 Rupee Currency Note RBI: आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार (19 मई) को बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को चलन से हटा लिया है. इन नोटों को अभी तक अमान्य घोषित नहीं किया गया है. नागरिक 30 सितंबर 2023 तक बैंक में दो हजार रुपए के नोट जमा करा सकते हैं. नागरिक एक बार में दो हजार रुपए (20 हजार रुपए) के 10 नोट ही जमा कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने "बाजार में अन्य मूल्यवर्ग के नोटों की पर्याप्त उपलब्धता" का हवाला देते हुए 2,000 रुपये के नोटों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है.


आरबीआई के फैसले पर एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया
रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक वाक्य में प्रतिक्रिया दी है. आरबीआई के फैसले के बारे में पूछे जाने पर एकनाथ शिंदे ने कहा, 'अगर आरबीआई ने कोई फैसला लिया है तो कुछ सोच विचार कर लिया होगा.' यह रिएक्शन उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान दिया.


कब छपा था दो हजार का नोट 
दरअसल, भले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को चलन से वापस ले लिया हो, वे नोट फिलहाल अमान्य नहीं होंगे. इन्हें तय समय सीमा तक जमा किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था. उनकी जगह 500 और 2000 के नए नोट जारी किए गए थे. नवंबर 2016 में आरबीआई ने 2000 का नया नोट बाजार में उतारा था. उसके बाद आरबीआई ने 2019 से 2000 के नोटों की छपाई भी बंद कर दी थी.


क्या यह नोटबंदी है?
यह नोटबंदी बिल्कुल नहीं है. 2000 रुपए के नोट पूरी तरह वैध रहेंगे. वे अभी बंद नहीं हुए हैं. इसे सिस्टम से बाहर निकालने के लिए ही समय दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: कर्नाटक CM के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे, शिंदे-फडणवीस पर बोलेंगे हमला?