Maharashtra: 2000 रुपये के नोट को लेकर संजय राउत बोले- 'जब कोई फैसला BJP या प्रधानमंत्री के खिलाफ...'
2000 Rupees Note: आरबीआई ने 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इन नोटों को बैंक खातों में जमा करने या बदलने के लिए जनता को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है.
2000 Rupees Note: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की घोषणा के कुछ दिन बाद सोमवार को दावा किया कि जब कोई फैसला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जाता है तो प्रधानमंत्री नकारात्मक भावनाओं को कम करने के लिए कुछ ‘मनमाने’ फैसले करते हैं.
2000 के नोटों को बंद करने की घोषणा
गौरतलब है कि आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इन नोटों को बैंक खातों में जमा करने या बदलने के लिए जनता को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. आरबीआई के फैसले के बारे में पूछे जाने पर राउत ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, ‘‘जब कोई फैसला बीजेपी या पीएम मोदी के खिलाफ जाता है तो वह नकारात्मक भावनाओं को कम करने के लिए कुछ मनमाने फैसले करते हैं.’’
'कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी, मोदी और शाह को नकार दिया'
संजय राउत ने कहा, ‘‘कर्नाटक एक महत्वपूर्ण दक्षिणी राज्य है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग त्योहार मनाते हैं. राज्य में सबसे ज्यादा मंदिर हैं और लोग अपने धार्मिक झुकाव को छिपाते नहीं हैं. इसके बावजूद कर्नाटक के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी को नकार दिया है.’’
'हार के और मौके आएंगे'
इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि बीजेपी के लिए यह स्वीकार करना इतना मुश्किल क्यों है. उन्होंने ने कहा कि बीजेपी को हार को स्वीकार करना सीखना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि ऐसे (हार के) और मौके आएंगे. गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: BMC Election: '50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे उद्धव ठाकरे', BJP विधायक के दावे ने बढ़ाई शिवसेना की टेंशन