Maharashtra News: लातूर में शादी में खाना खाने के बाद 300 लोग हुए बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Mumbai: खाना खाने के बाद समारोह में शामिल कुछ लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई थी. शिकायत करने वाले लोगों में 133 जवलगा, 178 केदारपुर और 25 केट जवलगा के लोग शामिल थे.
![Maharashtra News: लातूर में शादी में खाना खाने के बाद 300 लोग हुए बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती 300 people fell ill after having food at a wedding ceremony in Maharashtra's Latur Maharashtra News: लातूर में शादी में खाना खाने के बाद 300 लोग हुए बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/537916de34cfe7658d4f73cbe852c6f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: महाराष्ट्र के लातूर जिले की निलंगा तहसील में एक शादी समारोह में दावत खाने के बाद 330 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना रविवार को केदारपुर गांव में घटी, जहां शादी समारोह के दौरान सैकड़ों लोगों के लिए खाना बनाया गया था. समारोह में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही लोगों ने खाना खाया, उसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
खाना खाने के बाद लोगों को होने लगी उल्टियां
अधिकारी ने कहा कि इस शादी समारोह में शामिल हुए कुछ लोगों को खाना खाने के बाद बेचैनी व कुछ लोगों को उल्टी होने लगी. जिसके बाद केदारपुर और जवालगा गांवों के कुल 336 लोगों को अंबुलगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि कुछ लोगों को इलाज वलांडी पीएचसी में किया गया. अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद अब सभी की हालत स्थिर है और सब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
लोगों की देखभाल के लिए तीनों गावों में स्वास्थ्य दल तैनात
उन्होंने कहा कि खाना खाने के बाद समारोह में शामिल कुछ लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई थी. शिकायत करने वाले लोगों में 133 जवलगा, 178 केदारपुर और 25 केट जवलगा के लोग शामिल थे. अधिकारी ने कहा कि बीमार हुए लोगों की स्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य दल की टीमें इन तीन गावों में डेरा डाले हुए हैं और सभी मरीजों की पूरी देखभाल की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)