Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 32 नए मामले, मुंबई में मिले 12 केस तो पुणे में मिले इतने मरीज
Coronavirus Infection: सबसे अधिक 12 मामले मुंबई सर्किल मिले. पुणे में 11, नागपुर में पांच और अकोला में चार मामले दर्ज किए गए.लातूर, औरंगाबाद, कोल्हापुर और नासिक हलकों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.
मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 81 लाख 36 हजार 511 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.सबसे अधिक 12 मामले मुंबई में दर्ज किए गए. वहीं प्रदेश में 20 लोगों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी किया गया है. इस दौरान किसी की मौत होने की खबर नहीं है.
कहां से कहां पहुंचे हैं आकंड़े
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. इससे मृतकों की संख्या 1,48,414 पर स्थिर है.इस दौरान 20 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 79 लाख 87 हजार 948 तक पहुंच गया है. अधिकारी ने कहा कि रविवार को 19 हजार 49 नमूनों की जांच की गई. इसके बाद से प्रदेश में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या आठ करोड़ 58 लाख 61 हजार 429 हो गई.
कहां मिले सबसे अधिक नए मामले
रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक मामले मुंबई सर्किल मिले. वहां नए 12 मामले दर्ज किए गए.इसके अलावा पुणे में 11, नागपुर में पांच और अकोला में चार मामले दर्ज किए गए.लातूर, औरंगाबाद, कोल्हापुर और नासिक हलकों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अब 148 सक्रिय मामले हैं. इनमें से मुंबई और पुणे में क्रमशः 50 और 42 मामले हैं. राज्य में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने की दर 98.17 फीसदी है,जबकि मृत्यु दर 1.82 फीसदी है. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार की सलाह पर नए मिलने वाले सभी मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला किया है. इसलिए नए मामलों को आगे की जांच के लिए मुंबई और पुणे की प्रयोगशालाओं में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें