Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने हाल ही में अटपटा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि मुंबई में लगने वाले ट्रैफिक जाम वहां के लोगों के तलाक का मुख्य कारण है. अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि इन दिनों मुंबई में होने वाले कुल तलाकों में से 3 प्रतिशत तलाक के मामले वहां लगने वाला जाम के कारण होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी कई बार मुंबई के जाम में फंसी हैं.


उन्होंने कहा 'क्या आप जानते हैं कि मुंबई में तीन फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम के कारण होते हैं क्योंकि लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'भूल जाओ कि मैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हूं. मैं यह एक आम नागरिक के रूप में कह रही हूं. एक बार जब मैं बाहर जाती हूं, तो मुझे गड्ढे, ट्रैफिक सहित कई मुद्दे दिखाई देते हैं. ट्रैफिक के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसके कारण हो रहे हैं. इसलिए मैं राज्य सरकार को अपनी गलतियों पर अधिक ध्यान देने की सलाह देती हूं.'   






शिव सेना ने साधा निशाना


अमृता के इस बयान पर शिव सेना की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवसेना ने इसे आज का सबसे बड़ा मजाक करार दिया है. शिव सेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,''बेस्ट (आईएल) लॉजिक ऑफ द डे का पुरस्कार उस महिला को जाता है जो दावा करती हैं कि 3% मुंबईकर सड़कों पर यातायात के कारण तलाक दे रहे हैं. कृपया ब्रेक पर मन लगाने के बजाय छुट्टी का ब्रेक लें. बेंगलुरू के लोग कृपया इसे पढ़ने से बचें, आपकी शादियों के लिए यह घातक साबित हो सकता है.''






यह भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले


Maharashtra News: किरीट सोमैया ने संजय राउत और उनके परिवार पर लगाया 100 करोड़ के घोटाले का आरोप